अमित कुमार राठौर
आपको बता दें 158 विधानसभा सांडी में 331593 मतदाता वोट करेंगे, वही सांडी विधानसभा में 391 मत दे स्थल बनाए गए हैं. विधानसभा को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. वही आपको बता दें मतदाता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए मतदान करने शुरू कर दिया है. किसके सिर पर सजेगा तो ताज आने वाले 10 मार्च बताएगा कौन बनेगा सांडी विधानसभा से विधायक.