डोईवाला
रिपोर्टर : अनिल कुमार गुरु
उत्तराखंड का जवान सियाचिन में शहीद
सियाचिन में ग्लेशियर की चपेट में आने से डोईवाला के भानियावाला का एक जवान शहीद हो गया है। जवान के शहीद होने की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर है। शहीद हवलदार जगेंद्र सिंह डोईवाला के भानियावाला के रहने वाले हैं । शहीद जगेंद्र सिंह चौहान 325 लाइट एडी बटालियन में हवलदार थे। सोमवार की रात को उनके शहीद होने की सूचना परिजनों को मिली । सूचना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। हवलदार जगेंद्र सिंह की 4 साल पहले शादी हुई थी।