नरेश तुप्तेवार
नांदेड़ जिले के लिए घरों में इस्तेमाल होने वाले गॅस 1200 करोड़ रुपयों की मंजूरी. जिले में लाने के लिए 270 km की पाईपलाइन. 170 सीएनजी पम्प की की उभारणी. प्रकल्प के पूर्णतः के लिए महारष्ट्र नैचरल गैस लिमिटेड को दी गयी मंजूर.
औरंगाबाद के बाद अब नांदेड़ के लोगों को पाईपलाइन द्वारा घरों में इस्तेमाल होनेवाला गॅस मिलनेवाला है.. नांदेड़ जिले के आठ लाख घरों को प्राकृतिक तरीकेसे पाईप जोड़ने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से 1200 करोड़ रूपयों का प्रकल्प को मान्यता मिली है यह बात नान्देड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रताप पाटिल चिखलिकर ने पत्रपरिषद में कहा, यह प्रकल्प अस्तित्व में आने के लिए कुछ साल प्रतीक्षा करणी होगी, पर पाईपलाइन द्वारा मिलनेवाला गॅस फिलहाल जो उपलब्ध है उससे 20 से 25 प्रतिशत सस्ता और सुरक्षित होने की बात सांसद महोदय ने कहा.