राज्य के चहुमुखी विकास को गति. मुख्यमंत्री बोले ,पूरा होगा 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यस्था का लक्ष्य.
मुरारी सिंह
मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य का बजट चहुमुखी विकास को गति देगा.इससे एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा.
पत्रकारों से बातचीत क दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि पिछले दो वर्षों में राज्य को विभिन्न आपदाओं का सामना करना पड़ा है. उसके बावजूद राज्य को लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. उपमुख्यमंत्री की तरफ से पेश किया गया बजट सभी माताओं और बहनों के विकास और समर्थन का गवाह है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, मुझे यकीन है कि लोग बजट स्वागत किए बिना नहीं रहेंगे. महाविकास अघाड़ी सरकार प्रदेश में पांच सूत्री विकास लागू करेगी. इसके तहत कृषि, स्वास्थ्य, मनुष्य बल विकास, परिवहन और उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा.
सभी वर्ग के लोगों को न्याय
राज्य के सभी क्षेत्रों का विचार कर के कृषि , उद्योग, आधार भुत सुविधा विकास, विद्यार्थी, महिला, बालविकास, अनुसूचित जाति -जनजाति, आदिवासी समाज ,पुलिस जैसे सभी वर्ग को न्याय देने वाला यह बजट है. राज्य में आधारभूत सुविधा के विकास को लेकर बड़े पैमाने पर निधि उपलब्ध करायी गयी है.
विकास को नई गति मिलेगी
बजट में कृषि , संचार , स्वास्थ्य , मनुष्यबल विकास एवं औद्योगिक विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है. वर्ष 2022-23 के बजट से विकास को नई गति मिलेगी. इसमें जलसंपदा विभाग के विभिन्न परियोजनाओं के लिए भरपूर निधि उपलब्ध करायी गयी है. बजट में 104 परियोजनाओं को पूरा करने का नियोजन किया गया है. विदर्भ के गोसीखुर्द परियोजना के लिए लगभग 840 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया गया है.
पशु संवर्धन के जरिये ग्रामीण विकास
वर्ष 2022-23 के बजट में पशुसंवर्धन, दुग्ध व्यवसाय व मत्स्य व्यवसाय विभाग के लिए 406 करोड़ 1 लाख रूपये की निधि उपलब्ध करायी गयी है. पशु संवर्धन के जरिये ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलेगा. देशी गाय, भैंस के लिए प्रयोगशाला - देशी गाय, भैंस की उत्पादकता बढ़ाने के लिए विदर्भ, मराठवाड़ा एवं महाराष्ट्र के दूसरे क्षेत्र में कुल तीन मोबाईल प्रयोगशाला स्थापित किया जाएगा.
सभी वर्गों पर ध्यान
मैंने इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखने की कोशिश की है. किसानों की कर्जमाफी से लेकर महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बजट में ख़ास प्रावधान किया गया है. इनोवेशन हब की स्थापना से युवाओं को काफी फायदा होगा.
विकास को बढ़ावा
साल 2022 -23 के लिए महाविकास आघाड़ी सरकार का बजट प्रदेश के विकास को बढ़ावा देने के साथ –साथ समाज के सभी वर्गों के साथ न्याय करता है. इस बजट में किसानों, महिलाओं के साथ उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई है.विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से यह बजट राज्य को प्रगति को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा.
सड़क निर्माण पर जोर
मैं मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को सड़कों के लिए 15,773 करोड़ रुपए और महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम सहित लोक निर्माण विभाग के भवनों के लिए 1,088 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए उनका धन्यवाद करता हूं. इस बजट में सड़क विकास के अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है.