आगरा बस परिवहन विभाग की लापरवाही, यात्री हो रहे परेशान. पैसे वापस मांगने पर कंडक्टर ने बंद कराने की दी धमकी।
योगेश चौहान
आगरा महानगर बस परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण यात्रि खासा परेशान देखे गए । आगरा में संचालित महानगर बस परिवहन सेवा की बसों की स्थिति अति दयनीय है जो आए दिन किसी न किसी कमी के कारण खराब हो जाती है। आगरा बिजलीघर से संचालित आगरा महानगर की बस यात्रियों को लेकर शमशाबाद के लिए प्रस्थान करती है लेकिन बीच में ही बस खराब हो जाने के कारण बस में सवार यात्रियों को कई घंटों का इंतजार करना पड़ा कई घंटों बाद दूसरी बस से यात्रियों को उनकी मंजिलों तक पहुंचाया गया ।जब यात्रि ने अपने पैसे वापस मांगे तो बस कंडक्टर ने यात्री को ही थाने बंद कराने की धमकी दे डाली।