आगरा ब्रेकिंग: दबंगों की दबंगई आई सामने। क्षेत्रवासियों का कहना रास्ते की जगह पर कर रहे जबरन अवैध कब्जा।


आगरा ब्रेकिंग

दबंगों की दबंगई आई सामने।

क्षेत्रवासियों का कहना रास्ते की जगह पर कर रहे जबरन अवैध कब्जा।

जेसीबी चलवा तीव्रता से कर रहे बाउंड्री वॉल का निर्माण।

क्षेत्रवासियों ने कार्य रुकवाने का किया प्रयास।

लेकिन नहीं रोका गया कार्य।

112 पीआरवी को दी सूचना ।

एक तरफ तो  उत्तर प्रदेश सरकार अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर रहे नेस्तनाबूद ।

 वहीं दूसरी तरफ  बेखौफ होकर किया जा रहा अतिक्रमण नहीं इस तरफ संबंधित अधिकारियों का ध्यान ।

घटनास्थल पर विवाद का माहौल हो सकती है बड़ी घटना।

मीडिया हस्तक्षेप के बाद क्षेत्र चौकी प्रभारी ने रुकवाया कार्य।

थाना ताजगंज एकता चौकी क्षेत्र कैरई मोड रश्मि विहार की घटना।

9 भारत समाचार आगरा उत्तर प्रदेश से योगेश चौहान की रिपोर्ट
और नया पुराने