मुशीराबाद भोलाकपुर में 30 अप्रैल की रात को अंजिया नगर, में आग दुर्घटना।
सूचना मिलते ही विधायक मुता गोपाल व मुताह जयसिम्हा, MIM corporator ग़ौसुद्दीन मोहम्मद व ACP श्रीधर, मुशीराबाद inspector जहांगीर यादव व सीआइ गांधीनगर व डीसीपी सेंट्रल zone सहित सभी पुलिस अधिकारी मुशीराबाद पहुंचे और सुनिश्चित किया कि फायर टीम समय पर मौके पर पहुंचे। यह दुर्घटना शाम 7:45 बजे घटित हुई.
नौ भारत समाचार से संवाददाता अहमद.