25 जुलाई सोमवार को निकलेगी भोई समाज की कावड़ यात्रा



Chittorgarh:- सावन माह को लेकर जानकारी देते हुए चंद्रवंशी कहार भोई समाज युवा  संस्थान के जिला अध्यक्ष व घोसुंङा सरपंच दिनेश भोई  ने बताया कि भोई  समाज की तृतीय महासंगम कावड़ यात्रा सावन महीने से द्वित्तीय सोमवार को आयोजित की जाएगी कावड़ यात्रा शहर के पाङनपोल से प्रारंभ होकर मिठाई मार्केट,गोल पयाऊ चौराहा, सुभाष चौराहा और कलेक्ट्री चौराहा होते हुए शास्त्री नगर ,किर खेड़ा होते हुए भोई खेड़ा में संगम महादेव पर धर्मसभा में परिवर्तित होगी। धर्म सभा में बड़ी सादङी गोपाल आश्रम के महंत श्री श्री 1008 सुदर्शनाचार्य जी महाराज का संत आशीर्वाद प्रदान होगा उसके पश्चात महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा। भोईखेङा के स्थानीय पार्षद बालकिशन भाई ने सर्व समाज और व्यापार मंडल, विभिन्ने हिन्दु संगठनो व प्रमुख प्रतिष्ठान से आह्वान किया कि आप अपने निकटम स्थान पर पहुंचकर कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा स्वागत कर उत्साहवर्धन करें।

Reporter:- Durgesh Kumar Lakshkar
और नया पुराने