लड़कियां देहरी का दीपक- स्वामीआर्यवेश

लड़कियां देहरी का दीपक- स्वामीआर्यवेश

चित्तौड़गढ़ शहर के प्रतापनगर स्थित ग्राम सेवा आश्रम न्यास  द्वारा संचालित पद्मिनी आर्ष कन्या गुरुकुल मैं नवनिर्मित महर्षि दयानंद छात्रावास का  उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी गुणवंत सिंह कोठारी एवं राघव महाजन द्वारा किया गया। इस अवसर पर गुरुकुल में अध्ययनरत छात्राओं का उपनयन संस्कार एवं सामवेद पारायण यज्ञ आयोजित किया गया। यज्ञ के उपरांत सार्वजनिक आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री  स्वामी आर्यवेश ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि  लड़कियां देहरी के दीपक के समान होती है जो अंदर और बाहर दोनों तरफ प्रकाश करती है।
कार्यक्रम को चित्तौड़गढ़ के  पूर्व विधायक एवं धरोहर प्राधिकरण बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत सांसद सीपी जोशी, गुणवंत सिंह कोठारी राघव महाजन स्वामी ब्रह्मदत्त डॉक्टर सोमदेव शास्त्रीआदि ने संबोधित किया इस अवसर पर मंदसौर छोटी सादड़ी निंबाहेड़ा उदयपुर भीलवाड़ा एवं चित्तौड़ नगर से कई लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-दुर्गेश कुमार लक्षकार
और नया पुराने