Chittorgarh, Nimbahera: चित्तौडगढ जिले के निम्बाहेड़ा उपखण्ड के कोतवाली थाना अंतर्गत कच्ची बस्ती क्षेत्र मे जिहादी मानसिकता के समुदाय विशेष के लडको ने एक लोक परिवहन बस का जबर्दस्ती रास्ता रोक और बस में मौजूद ड्राईवर व बस मे बैठे अन्य यात्रीयो के साथ हमला कर मारपीट कर दी, बस मे सवार महिला यात्रीयो के साथ भी बदमाशों ने अभ्रदता की, बदमाशों द्वारा सरेआम हमले का यह विडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वही घायल बस डाईवर ने सुझबुझ दिखाते हुऐ, अपनी ओर बस मे बठे यात्रीयो की जान बचाते हुए यात्रीयो से भरी बस को लेकर कोतवाली थाने पहुचा। जहा घायल ड्रॉईवर ओर दो यात्रीयो ने एक दर्जन से अधिक बदमाशों के विरूद्ध मारपीट का मामला कराया दर्ज कराया गया। बदमाशो की उची राजनैतिक पहुंच और रसुखो के चलते पुलिस ने इस मारपीट की घटना को गम्भीरता से नही लिया।
घटना की सूचना के बाद हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ता भी थाने पहुचे उसके बाद कार्यकर्ताओं के दबाव पर पुलिस ने परिवाद दर्ज किया। वही पुलिस ने मेडिकल कराने के लिये तहरीर बनाकर घायल बस ड्राईवर को ही थमा दी ओर कहा की निमबाहेडा अस्पताल जाकर मेडिकल करवाकर लाओ, जबकि नियमानुसार जब भी कोई मारपीट की घटना होती है तो पुलिस तहरीर बनाकर घायलो के साथ जाकर मेडिकल करवाती है। अस्पताल मे उपचार के दौरान बस ड्राईवर लाजपत सिंह की हालत गम्भीर होने पर डाक्टरों ने उसे चित्तौडगढ श्री साँवलिया चिकित्सालय के लिये रेफर किया है।
थाने मे दी रिपोर्ट में घायल बस ड्राईवर लाजपत सिंह ने बताया कि आरोपियों ने उसे उदयपुर के जैसे कन्हैयालाल हत्याकांड की भी धमकी दी है और कहा कि उदयपुर घटना भूल गया है क्या? तुझे याद दिलानी होगी। उसने धमकी देते हुए कहा कि तेरी स्थिति भी वैसी ही कर दूंगा। वही पुलिस ने मामले की गम्भीरता देखते हुए दो बदमाशों को डिटेन कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है।
दरअसल चित्तौडगढ जिले के निम्बाहेडा कोतवाली थाना क्षेत्र मे आये दिन निजी बस संचालको व लोक परिवहन की बस के ड्रॉईवरो, कंडेक्टरो के क्रॉसिंग नहीं देने की ओर हफ्तावसुली को लेकर मारपीट होना आम बात हो गई है। एक ऐसा ही मामला निम्बाहेड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र का आया है। जहा कच्ची बस्ती मे कंडक्टर के साथ मारपीट करते हुए दूसरे बस के कंडक्टर और उसके साथियो ने क्रॉसिंग ओर हफ्ता नहीं देने की बात पर कुछ युवकों ने बस कंडक्टर के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान सामने आए कुछ पैसेंजर पर भी युवकों ने हाथ उठा दिया। उस वक्त उस बस में स्कूल की बच्चियां और महिलाएं भी थीं जो उस बस से यात्रा कर रही थी, जो अचानक हुई इस मारपीट से सहम गईं। कंडक्टर सहित अन्य तीन जनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
थानाधिकारी कैलाश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहर मंगरी निवासी लाजपत सिंह पुत्र भैरू सिंह चौहान राजस्थान लोक परिवहन निगम का कंडक्टर है और निंबाहेड़ा से छोटीसादड़ी की तरफ जा रहा था। दूसरी बस के कंडक्टर वाजिद ने सवारियों को लेकर और साइड नहीं देने पर नाराज होने के कारण अपने दोस्त पप्पू, भाई आदिल, अतुल सहित कई लोगों के साथ बस के आगे आकर रास्ता रोक बस रुकवा दी। उसके बाद कंडक्टर लाजपत के साथ मारपीट की। इस दौरान बदमाशो ने बस मे बैठे प्रतापगढ़ निवासी विनय सिंह पुत्र गणपत सिंह, रतन सिंह और सुशीला कंवर के साथ भी मारपीट की। लाजपत सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वाजिद और उसके भाई आदिल को डिटेन कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों ने दी उदयपुर कन्हैया लाल जैसे हत्याकांड की धमकी
बस में कई स्कूली छात्र और महिलाएं भी थीं जो बुरी तरह से सहम गईं थी। इनमें से कई सवारियों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी थी। वहीं रिपोर्ट में लाजपत सिंह ने बताया कि आरोपियों ने उसे उदयपुर के कन्हैया लाल जैसे हत्याकांड की भी धमकी दी है और कहा कि उदयपुर घटना भूल गया है क्या? तुझे याद दिलानी पड़ेगी, बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि तेरी स्थिति भी वैसी ही कर दूंगा।
Reporter:- Durgesh Kumar Lakshkar