Chittorgarh: श्री श्री रविशंकर जी के आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु तत्वाधान से चितौडगढ शहर में श्री श्री मेरू चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के मीडिया कोऑर्डिनेटर अजय मौैड ने बताया कि कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमति आशा कंवर ने अवगत कराया कि बिजयपुर मे चल रहे 03 दिवसीय मेरू चिकित्सा शिविर का आयोजन एडवान्स मेडिटेशन कॉर्स कर रहे प्रशिक्षार्थी इस चिकित्सा से लाभाविंत हुए हैं। तथा इसके अच्छे लाभों को देखते हुए चित्तौड़गढ़ निवासियों के लिये भी इस सुविधा को उपलब्ध कराया गया। तीन दिवसीय मेरू चिकित्सा शिविर के साथ ही आयोजित एडवान्स कोर्स का आयोजन बिजयपुर मंें बेंगलोर के विशेषज्ञ अमरीशा जैन के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
इस चिकित्सा पद्धति से रीढ़ की हड्डी के पास कोमल स्पर्श द्वारा जड़ ऊर्जा को सुचारू किया जाता है इस से शरीर, मन एवम भावात्मक संतुलन द्वारा अतिशय स्वास्थ्य लाभ होता है तथा अनंत ऊर्जा का अनुभव होता है। बेंगलुरु से पधारे प्रशिक्षित विशेषज्ञ अमरीशा जैन एवं इनके साथियों द्वारा लाभार्थियों को मेरू चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया है तथा करीब 35 से अधिक लोगो ने इस चिकित्सा से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया है। इस मेरू चिकित्सा से शरीर में उर्जा का पूर्ण संचार होता है तथा बिना किसी दवा के मरीज को ठीक किया जाता है। मेरू चिकित्सा से बायपोलर, डिप्रेशन, ऑटोइम्यून इत्यादि गंभीर बीमारियों में भी अप्रत्याशित स्वास्थ्य लाभ पाया गया हैं।
Reporter:- Durgesh Kumar Lakshkar