कुलमिपुरा स्कूल में बनेगा जैविक किचन गार्डन


Pratapgarh:-प्रतापगढ़ जिले के धमोतर ब्लॉक में प्रो स्कोप ऑर्गेनिक परियोजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुलमी पुरा में  जैविक किचन गार्डन विकसित करने के लिए बालक बालिकाओं का समूह तैयार किया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से जैविक खेती क्यों आवश्यक है इसके लिए राजीव दीक्षित की पिक्चर दिखाई गई। 

जैविक खेती की जानकारी देते हुए जैविक प्रचारक  बन्शी लाल लाल धाकड़ ने रासायनिक खेती और जैविक खेती के बीच में क्या अंतर है इसके बारे में विस्तृत रूप से बच्चों को समझाया, साथ ही धाकड़ ने जैविक किचन गार्डन तैयार करने की विधि व उद्देश्य के बारे में बच्चों को बताया। कट्स चित्तौड़गढ़ से उप समन्वयक मदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि जैविक किचन गार्डन बहुत उपयोगी है साथ ही उसको तैयार कैसे करना है व इसकी कार्य योजना और तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यालय से प्रधानाचार्य  अजय कुमार अग्रवाल , एमडीएम प्रभारी किरण दोसाया, वरिष्ठ अध्यापक दीप्ति जैन, लेवल अध्यापक नारायण लाल मीणा एवं छात्राध्यापक मनोज सुथार एवं छात्र अंजलि शर्मा राधा पाटीदार एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कट्स मानव विकास  केंद्र चित्तौड़गढ़ से गायत्री, गोवर्धन लाल पारीक, मोहन मेघवाल ने जैविक खेती पर अपने विचार व्यक्त किए।
Reporter:- Durgesh Kumar Lakshkar
और नया पुराने