जिला पुलिस चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थो के निस्तारण में अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि

जिले के 24 पुलिस थानों के 246 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध अफीम डोडा चूरा, स्मैक, ब्राउनशुगर व गांजा का जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा किया गया नष्टीकरण।


Chittorgarh:- चित्तौड़गढ़ जिले के 24 पुलिस थानों में वर्ष 2002 से 2022 के मध्य जब्तशुदा अवैध डोडाचूरा, स्मैक, ब्राउनशुगर, गांजा को न्यायालय द्वारा भौतिक सत्यापन के पश्चात आज दिनांक 21.07.22 गुरूवार को जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा सावा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री, आदित्यपुरम के इंसिलेटर में जलाकर नष्ट किया गया।
     पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि, जिले के 24 पुलिस थानों के मालखाना में रखा हुआ अवैध डोडाचूरा, स्मैक, ब्राउनशुगर, गांजा आदि मादक पदार्थ कई वर्षों से थानों में पड़े रहने के कारण सड़ गल कर खराब हो रहे थे, थानों के मालखाना, इन जब्तशुदा मादक पदार्थों की वजह से लबालब भरे पड़े थे, जिससे अन्य जब्तशुदा मालों के रखने की समस्या आ रही थी। इसके निस्तारण की कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्य प्रणाली शाखा द्वारा संबंधित थानाधिकारियों से माल के निस्तारण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त कर, रिकॉर्ड तैयार किया गया। संबंधित थानाधिकारियों को अपने थाने के प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थ को दिनांक 21.07.22 को नष्टीकरण हेतु पूर्ण सुरक्षा के साथ अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री, आदित्यपुरम, सावा में लाने के निर्देश दिये गये थे, जिस पर संबंधित थानाधिकारियों द्वारा उक्त जब्तशुदा मादक पदार्थो को वाहनों में रख कर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री, आदित्यपुरम, सावा में लाया गया।

     उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू, पुलिस उप अधीक्षक भदेसर धर्माराम गिला, पुलिस उप अधीक्षक यातायात लाभूराम बिश्नोई, संबंधित 24 पुलिस थानों के थानाधिकारी एवं मालखाना प्रभारी, अपराध सहायक गोपाल शर्मा, रीडर महेन्द्र सिंह, कार्यप्रणाली शाखा प्रभारी जया वर्मा व कार्यप्रणाली शाखा के कर्मचारियों आदि की उपस्थिति में आवश्यक रिकॉर्ड मिलान करने के बाद मादक पदार्थों का वजन किया गया तथा संबंधित मालों के वजन व नष्टीकरण के समय फोटो ग्राफी व विडियो ग्राफी करवाई गई। इस अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री, आदित्यपुरम, सावा के यूनिट हैड भानुप्रताप सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी कैप्टन मानविजय सिंह, मानव संसाधन अधिकारी रुचिर मेहता आदि उपस्थित रहे।

     पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़, सदर चित्तौड़गढ़, कोतवाली निम्बाहेड़ा, सदर निम्बाहेड़ा, कनेरा, राषमी, गंगरार, कपासन, बेगूं, चन्देरिया, बस्सी, पारसोली, डूंगला, मंगलवाड़, शम्भूपुरा, बड़ीसादड़ी, भैंसरोड़गढ़, जावदा, बिजयपुर, आकोला, निकुम्भ, भदेसर, भादसौड़ा व मण्डफिया में दर्ज अवैध मादक पदार्थ के 212 प्रकरणों में 494 क्विंटल 09 किग्रा 763 ग्राम डोडा चूरा, 19 प्रकरणों में 3 क्विंटल 29 किग्रा 140 ग्राम गांजा, 8 प्रकरणों में 2 किलोग्राम 116 ग्राम 504 मिलिग्राम स्मैक व 7 प्रकरण में 2 किलोग्राम 524 ग्राम 750 मिलिग्राम ब्राउनशुगर को जिला पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यवाहियों के दौरान तस्करों के कब्जे से जब्त किया गया था। उक्त सभी 246 प्रकरणों में जब्तशुदा कुल 497 क्विंटल 43 किग्रा 544 ग्राम 254 मिलिग्राम अवैध मादक पदार्थो को जिला औषधि व्ययन समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों से अनुमति लेकर दिनांक 21.07.2022 को सावा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फेक्ट्री, आदित्यपुरम के इंसिलेटर में जलाकर नष्ट किया गया।
      
Reporter :-Durgesh Kumar Lakshkar



और नया पुराने