Chittorgarh:- राजस्थान के चित्तौडगढ के गंगरार उपखण्ड स्थित तिरंगा होटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। जिसमे जिहादी मानसिकता का होटल संचालक वहां काम कर रहे अपने कर्मचारी की आखो में मिर्ची डालकर उसकी फावड़े से बेरहमी से पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार साथ ही काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव करते हुए सोनू नामक इस कर्मचारी को बचाया है। बता दे कि यह कर्मचारी भीलवाड़ा जिले के आरोली गांव का निवासी है जो तिरंगा होटल पर कार्य करता था। लेंन देन और किचन के कार्य को लेकर तिरंगा होटल पर होटल संचालक मोहम्मद मुसलमान एवं मौलाना जैद मुसलमान निवासी काकुसी जिला पाटन गुजरात ने होटल में काम करने वाले अपने 2 कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची डालकर फावड़े और डंडों से मारपीट कर दी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने ले बाद हिन्दू संगठन और पुलिस हरकत में आई। वही घायल कर्मचारियों ने गंगरार थाने मे मामला दर्ज करवाया गया है। उसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे का अनुसंधान जारी है।
Reporter:- Durgesh Kumar Lakshkar