Chittorgarh:- चित्तौड़गढ़ पुठोली में सावन के तीसरे सोमवार यानी 1 अगस्त को भव्य कावड़ यात्रा सुबह 5:00 बजे से चित्तौड़गढ़ किला स्थित गौमुख कुंड से पवित्र जल भरकर प्रारंभ की जाएगी। इस कावड़ यात्रा में सैंकड़ो कावड़िए शहर के विभिन्न मार्गो से होकर पुठोली स्थित सोमनाथ, हल्देश्वर व अरणेश्वर महादेव मन्दिर पहुंच कर पवित्र गौमुख कुंड के जल से महादेव का अभिषेक करेंगे।
कावड़ यात्रा को लेकर शहर में विभिन्न स्थानों पर कावड़ियों का स्वागत किया जाएगा। जहां पर ढोल नगाड़ों के साथ कावड़ियों का स्वागत होगा। कोरोना के 2 वर्ष बाद यात्रा का आयोजन इतनी बड़ी संख्या में किया जा रहा है। महादेव मंदिर के सनातन प्रेमियों द्वारा इस भव्य कावड़ यात्रा में हर परिवार से एक व्यक्ति को शामिल होने की तो वही 15 वर्ष से नीचे आयु के बच्चों को कावड़ यात्रा में भाग नही लेने की अपील की गई है।
Reporter :- Durgesh Kumar Lakshkar