मौत को देता दावत कपासन उपखण्ड की ग्राम पंचायत छापरी मोड़ा खेड़ा गाँव का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय


Chittorgarh (Kapasan): राजस्थान सरकार जहाँ एक और शिक्षा को बढ़ावा देने और नामांकन बढाने के लिए तरह तरह के जतन कर रही है वही दूसरी औऱ राज्य के चित्तौड़गढ़ जिले के उपखंड की ग्राम पंचायत छापरी के मोड़ा खेड़ा गाँव का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर होकर मौत को दावत देता नजर आ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कई बार इसकी शिकायत की गई किंतु किसी भी अधिकारी के कान जूं तक नही रेंगी है, जिससे समस्या जस से तस बनी हुई है। जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी कपासन विधानसभा के कोर्डिनेटर जगदीश जाट ने ग्रामीणों के साथ पंचायत समिति कपासन के प्रधान साहब भैरूलाल जाट को ज्ञापन सौपा है। जिसमे कहा गया है कि इस विद्यालय की छत कभी भी गिर सकती है, इससे विद्यालय के छात्र छत्राओ और शिक्षको की जान का खतरा बना हुआ हैं। विद्यालय की छत लटक रही है। आर सी. सी. के सरिए निकल रहे है और कमरों में वर्षा का पानी टपक रहा है। विद्यार्थियों को बैठने व अध्ययन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनका भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। वही कम्प्यूटर, फर्नीचर, पंखे, बल्ब आदि विद्युत उपकरण खराब हो रहे है। कई बार प्रशासन और सम्बन्धित अधिकारीयों को अवगत करवाया गया किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
 ग्रामीणों ने जनहित में नया भवन बनाने व पुराने भवन के जीर्णोद्धार कराने की मांग की है ताकि विद्यालय में  किसी प्रकार की अनहोनी होकर कोई दुर्घटना घटित ना हो।

Reporter: Durgesh Kumar Lakshkar 
और नया पुराने