जाडन टोल नाका के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ा



Pali:- पाली जाडन टोल नाके के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगने से 40 साल की महिला की मौत हो गई। 
सदर थाने के हेड कांस्टेबल समंद्र सिंह ने बताया कि मंडली खुर्द (सदर) निवासी 40 वर्षीय हंजादेवी पत्नी मोहनलाल बावरी अपने बेटे नरेन्द्र बावरी के साथ बाइक से बागवास से बुधवार सुबह मंडली खुर्द आने के लिए रवाना हुई थी।

जाडन टोल नांके के निकट बाइक से निकट से गुजरे अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को हल्की टक्कर मार दी। जिससे बाइक असंतुलित होने से दोनों मां-बेटे गिर गए। सिर के बल गिरने से हंजादेवी के सिर में गंभीर चोट लगी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में मृतका के परिवार के लोग बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। उन्हें जब हंजादेवी की मौत का समाचार मिला तो रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

Reporter:- Mukesh Soni
और नया पुराने