Chittorgarh:- पदयात्री चंद्र प्रकाश ढांढण वर्ष 2019 से निरंतर हर माह 1350 किलोमीटर की पैदल चलकर पदयात्रा करते हुए मुंबई से खाटू श्याम जी सीकर (राज.) में निशान अर्पण करते हुए दर्शन कर यात्रा पूर्ण करते हैं। अब तक 31 सफलतम पदयात्रा पूरी करते हुए करीबन 24000 किलोमीटर की दूरी पदयात्रा के रूप में कर चुके हैं। 26 जून 2022 को इस यात्रा के दौरान श्याम भक्त चंद्र प्रकाश जी के साथ सागवाड़ा जिला डूंगरपुर प्रकाश जी यात्रा के लिए मुंबई से निकल चुके हैं व जल्द ही राजस्थान में प्रवेश करेंगे। जिससे उनके साथ पुनः लूट जैसी कोई अनहोनी घटना एवं संगीन वारदात नहीं हो इस संबंध में श्री श्याम परिवार चित्तौड़गढ़ के मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर से मांग कर समस्त जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को चंद्र प्रकाश ढांढण की सुरक्षा एवं आपदा में तुरंत सहायता प्रदान करने की मांग के साथ-साथ वर्तमान में श्रावण चलने से कई पदयात्री महिला, पुरुष, बच्चो सहीत धार्मिक स्थलों पर पदयात्रा कर रह है। जिससे रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जा कर उनकी सुरक्षा की मांग की पदयात्री धार्मिक आस्था के रूप में पदयात्रा करते हैं जिससे पद यात्रियों की यात्रा को सुरक्षा प्रदान कर सफलतम पद यात्रा पूरी हो सके। श्री श्याम चाकर परिवार चित्तौड़गढ़ के प्रकाश सोनी, सुरेश बांगड, दीपक सोनी, प्रविण लड्ढा, जगदीश टेलर, दीपक ढीलीवाल, एडवोकेट हेमंत गर्ग, एडवोकेट संजय पुरी गोस्वामी , अंकित लढ्ढा, हीरा दामानी, भारत सोनी, रामकिशन लाठी, देवेन्द्र सोनी, आदि समस्त श्याम चाकर परिवार चित्तोडगढ के सदस्य एवं श्याम भक्त मौजूद थे।
Reporter:- Durgesh Kumar Lakshkar