भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जगदीप धनकड़ को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में व्यापक फेरबदल की संभावनाएं हुई तेज।
Chittorgarh:- भारतीय जनता पार्टी के नीति निर्धारक और चाणक्य गृहमंत्री अमित शाह के अत्यंत नजदीकी सूत्रों के अनुसार संसद के मानसून सत्र के बाद राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष में होगा फेरबदल! अध्यक्ष के चेहरे के रूप में भारतीय जनता पार्टी युवा और ब्राह्मण चेहरे के रूप में चित्तौड़गढ़ के सांसद सी.पी. जोशी को बना सकती है भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष ! सांसद सी.पी. जोशी से पूर्व एक राज्यसभा से केंद्रीय मंत्री भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में हैं शामिल।
आपको बता दें कि राजस्थान में कई सालों से एक किसान नेता को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठ रही है तो वहीं बीजेपी ने जगदीप धनकड़ को उपराष्ट्रपति का चेहरा बनाने के बाद सतीश पूनिया की कुर्सी कहीं ना कहीं जातिय समीकरण को साधने की कवायद में राजस्थान में किसी जाट चेहरे के अलावा दूसरे चेहरे को पार्टी का सिरमौर बनाने के प्रयास तेज हो चलें है ऐसे में यह साफ हो चला है कि बीजेपी जाट समाज का चेहरा सीएम के चेहरे के रूप में नहीं बनाना चाह रही है। वहीं वसुंधरा राजे जो कि सालों के अज्ञात वास के बाद अचानक वापस से सीएम की कुर्सी हथियाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है तो वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भी कयास लगाए जा रहे हैं। अब देखना यह है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर कौन आसिन होता है और जातिगत समीकरण के हिसाब से इसका सीएम चेहरे पर क्या प्रभाव पड़ता है, हालांकि उपराष्ट्रपति पद पर धनकड़ के आने से सीएम चेहरा पहले से ही ऊपरी स्तर पर तय कर लिया गया माना जा रहा है बस समय का इंतजार है कि वह चेहरा जनता के सामने कब तक आ पायेगा और इस चेहरे का विपक्षी राजनीतिक दलों पर कितना दबाव कायम हो पायेगा।
रिपोर्ट:-अनिल सुखवाल