हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण, गौशाला में घास खिलाकर की सेवा


Nimbahera:- गोशाला में गायों को हरा चारा खिलाकर हरियाली अमावस्या मनाई निंबाहेड़ा गादोला हरियाली अमावस्या के अवसर गादोला गांव स्थित श्री ओम गोशाला मैं आर्य समाज, पतंजलि योग समिति निंबाहेड़ा के सदस्यों सहित गादोला गांव के गो भक्तों  द्वारा गायों को हरा चारा खिलाकर हरियाली अमावस्या मनाई।

कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हरिद्वार से पधारे स्वामी मेधानंद सरस्वती का आर्य समाज निंबाहेड़ा में निंबाहेड़ा आर्य समाज के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर  उन्हें ओम गौशाला गादोला ले जाया गया  श्री ओम गोशाला में "पातंजल योग धाम आर्यनगर, ज्वालापुर हरिद्वार" के अध्यक्ष स्वामी मेथानंद सरस्वती एवं आचार्य कर्मवीर  मेधार्थी के पावन सानिध्य  वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया है तथा गायों को अंबालाल कुमावत की ओर से हरा चारा खिलाया गया। हर अमावस्या पर दानदाताओं द्वारा गौग्रास खिलाने की घोषणा की गई।

इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष मोहनलाल आर्य पुष्प,  सीताराम गायरी , सचिव रामेश्वर दत्त, बगदीराम धाकड़, विक्रम आंजना, दिनेश अहीर, सरपंच देवीलाल, श्यामा सोलंकी, अमर सिंह,  शिव लाल अंजना,  श्रीपाल  सिसोदिया ;पुष्कर धाकड़; फतेह लाल, छगन लाल, दिनेश आर्यवीर, रविंद्र  उपाध्याय अभिषेक धाकड़ सहित महिलाएं उपस्थित थी।

Reporter:- Durgesh Kumar Lakshkar
और नया पुराने