अस्पताल के बहार ना जाने कितने ही व्यक्ति गुजरते रहे, गौमाता को देखते रहे, गौमाता के गले व चहरे पर खून बह रहा था लेकिन किसी भी राहगीर का दिल नही पसीजा।
Chittorgarh: अस्पताल के बहार ना जाने कितने ही व्यक्ति गुजरते रहे, गौमाता को देखते रहे, गौमाता के गले व चहरे पर खून बह रहा था लेकिन किसी भी राहगीर का दिल नही पसीजा। फिर कही जाकर एक भले मानुष द्वारा राष्ट्रीय बजरंग दल राष्ट्रीय गौ सेवा परिषद के नगर अध्यक्ष हिमांशु जैन को सूचना मिली की चित्तोड़गढ़ स्थित जिला चिकित्सालय श्री साँवरिया हॉस्पिटल के पास एक गौ माता के गले मे चोट लग जाने की वजह से गौ माता को परेशानी हो रही थी। जहाँ गौसेवक तुरन्त मौके पर पहुंचे और गौ माता का पशु चिकित्सालय में इलाज करवाकर उसे सुरक्षित गौशाला पहुँचाया ।
इस गौसेवा में राष्ट्रीय बजरंग दल राष्ट्रीय गौ सेवा परिषद के नगर अध्यक्ष हिमांशु जैन, उपाध्यक्ष लोकेश साहू, नगर मीडिया प्रभारी विकास सैनी, सोनू सुथार ,प्रितेश कुमावत, किशन आदि बजरंगियों का सहयोग रहा।
Reporter:- Durgesh Kumar Lakshkar