चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल वैष्णव को IFWJ इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का चित्तौड़गढ़ जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पत्रकार श्यामलाल वैष्णव की यह नियुक्ति संगठन के वरिष्ठ सदस्य राजेश जोशी की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा की गई है। वैष्णव ने अपनी नियुक्ति के लिए शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार जताया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्यामलाल वैष्णव ने बताया कि वह संगठन की रीति नीति व संविधान के तहत कार्य करेंगे तथा जिले में पीड़ित पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं को उठाकर शासन प्रशासन तक पहुंचाने का हरसम्भव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जिले के सभी पत्रकारों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वैष्णव को बधाई और शुभकामनाएं दी है वो जल्द ही अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे।
Reporter: Durgesh Kumar Lakshkar