किला रोड पर गंदगी का ढेर, गौमाता खा रही पॉलीथिन, जनसुनवाई में छाया मुद्दा



Chittorgarh:- चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुई आज जन सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर को अवगत करवाया गया कि विश्व हेरिटेज सिटी में शुमार चित्तौड़गढ़ किले पर देश विदेश से कई सैलानी घूमने आते है। जहाँ किला रोड स्थित साँवलिया धर्मशाला में पर्यटक रात्रि विश्राम भी करते है। यहाँ कचरे व गंदगी का ढेर पड़ा रहता है, जहाँ नगर परिषद के कचरे में गौमाता गंदगी व पॉलीथिन की थैलिया खाती नजर आती है। 

वही जिला कलेक्टर को मौके के फोटो वीडियो भी दिखाये गए। बता दे कि सांवरिया विश्राम गृह के पास की गंदगी के बारे में चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की लगातार कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिस पर कलक्टर अरविंद पोसवाल ने सम्बंधित अधिकारी को तुरन्त कार्यवाही करने को कहा है।  बतादे कि चित्तौड़गढ़ नगर परिषद सभापति ने कुछ दिनों पहले ही सावन मास को देखते हुए शहर भर में मांस और मच्छी के खुलेआम प्रदर्शन और बिक्री पर रोक लगाई है। इसके बावजूद दूसरी और गौ माता को नगर परिषद का गंदा कचरा व थैलियां खाने को नसीब हो रहा है। वहो विश्व धरोहर चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर आने वाले पर्यटकों को कचरे का ढेर देखने को मिलता है जो कि यह नगर परिषद की सफाई व्यवस्थाओं की पोल खोलती है ऐसे स्थानों पर नगर परिषद को शीघ्र ध्यान देना चाहिए। 

Reporter:- Durgesh Kumar Lakshkar
और नया पुराने