सन्त श्री सुदर्शनाचार्य ने किया 11 दिवसीय सम्पूर्ण शरीर जांच शिविर का उदघाटन


Chittorgarh:- चित्तौड़गढ़ स्थित स्टेशन रोड़ पर जैन गुरुकुल के पास स्थित आशीर्वाद गार्डन में विप्र फाउण्डेशन के तत्वावधान में व टीम जीवनदाता के विशेष सहयोग से आयोजित होने जा रहे 11 दिवसीय सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ जांच शिविर का शुभारंभ श्री गोपाल पुरुषोत्तम सत्संग आश्रम बड़ीसादड़ी के पीठाधीश्वर 1008 श्री सुदर्शनाचार्य महाराज के मुख्य आतिथ्य एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला प्रचारक निखिल, सेवा भारती प्रान्त प्रमुख भूपेंद्र आचार्य, बजरंग दल पूर्व संयोजक मुकेश नाहटा, स्वराज 75 आयोजन समिति के संयोजक नारायण सोनी, सहसंयोजक मुदित मेनारिया, नगर धर्मजागरण संयोजक आशिष मेनारिया के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ । स्वागत उद्बोधन देते हुए फाउंडेशन की प्रदेश महामंत्री इंद्रा शर्मा ने प्रतिवर्ष सम्पूर्ण शरीर जांच कराने की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। 

कार्य्रकम की अध्यक्षता कर रहे विप्र फाउण्डेशन जिलाध्यक्ष शिरीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में जांचों हेतु प्रातः भूखे पेट आना होता है जहा जांच टीम द्वारा मात्र एक ब्लड सैंपल से पूरे शरीर की करीब 70 प्रकार की जांचे मुम्बई की विश्व प्रसिद्ध लेब द्वारा रियायत दर में करके परामर्श दिया जाएगा, जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए रक्तसंग्रहण केंद्र नारकोटिक्स के पीछे शिवलोक कॉलोनी में भी रखा गया है ,  कार्यक्रम में शुभ आशीर्वचन देते हुए संत श्री सुदर्शनाचार्य जी महाराज ने कोरोनाकाल के बाद इस तरह के शिविर को आम जन के लिए वरदान साबित होना बताया, उन्होंने आयोजक संस्थाओ को इस पुनीत कार्य हेतू बधाई प्रेषित की साथ ही आजादी की 75 वी वर्षगाँठ की शुभकामनाएं देते हुए विप्र फाउंडेशन द्वारा तिरंगा वितरण कार्य्रकम का शुभारंभ भी किया।

इस मौके पर विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र जोशी,प्रदेश महामंत्री महिला इंद्रा शर्मा, विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष शिरीष त्रिपाठी, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती अंजू दाधीच , जिला संरक्षक गोपाल शर्मा,क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश शर्मा ,जिला महामंत्री एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा,योगेश सारस्वत, कोषाध्यक्ष योगेश शर्मा, नगर अध्यक्ष मनोज सुखवाल , महामन्त्री विष्णु ओझा, वीसीसीआई महामंत्री बलराज मेनारिया ,महिला ग्रामीण क्षेत्र अध्यक्ष अलका चतुर्वेदी, कमलेश उपाध्याय, प्रतिभा भारद्वाज, निशा मिश्रा, उमा सुखवाल, गायत्री शर्मा संयोजक कमलेश त्रिवेदी, चेतन गौड़, शिवांग जोशी,राकेश गिल ,युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विकास शर्मा, प्रेम कुमार शर्मा, दीपक गौड़, विकास पाठक, लोकेश त्रिपाठी, महेश मिश्रा, एस पी जोशी  व  टीम जीवनदाता के अध्यक्ष धीरज धाकड़ सहित सभी सदस्यो  ने अधिक से अधिक संख्या में जांचो का लाभ लेने हेतू नगरवासियो से अपील की है। संचालन जिला महामंत्री एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा ने किया वही आभार प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र जोशी ने जताया।

Reporter:-Durgesh Kumar Lakshkar
और नया पुराने