इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा 12 अगस्त को देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन



चित्तौड़गढ़, राज्य सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 12 अगस्त को जिले के सभी विद्यालयों में सामूहिक देशभक्ति गायन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का स्थान पूर्व में गोरा-बादल स्टेडियम रखा गया था, लेकिन आमजन के उत्साह और विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशानुसार अब  कार्यक्रम 12 अगस्त को सुबह 10ः15 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसमें चित्तौड़गढ़ शहर के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। यह जानकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा ने दी।

Reporter:- Durgesh Kumar Lakshkar
और नया पुराने