Chittorgarh:- हिन्दू जागरण मंच चित्तौड़गढ़ की बैठक जिलाध्यक्ष कैलाश गुर्जर सामरी,प्रान्त सह बहु बेटी आयाम सुरेंद्र सिंह व जिला संयोजक राजकुमार कुमावत के आतिथ्य एवं अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिला सह संयोजक श्रवण सोनी द्वारा गीत करवाकर बैठक को प्रारम्भ किया गया, जिला सम्पर्क प्रमुख मनोज साहू ने अतिथियों का परिचय करवाया।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा संगठन की रीति नीति की जानकारी देते हुए इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में 14 अगस्त को अखण्ड भारत संकल्प दिवस के कार्यक्रम को भव्य रूप देने हेतु सभी से संकल्प दिलवाया गया।
कार्यक्रम में जिला बहु बेटी आयाम विकास सोनी,जिला उपाध्यक्ष अजय नेपाली,धर्मिक आयोजन प्रमुख सना प्रजापत, विधि प्रमुख रवि बाथरा, सत्यनारायण बालोटिया, राजेश राव, रामनरेश डाड, हरीश वेद भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कुछ मुख्य घोषणाएं की गई। जिलाध्यक्ष कैलाश गुर्जर सामरी द्वारा जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार, नगर अध्यक्ष सौरभ जैन, नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई।
जिला संयोजक राजकुमार कुमावत की सहमति से नगर संयोजक गोपाल छिपा द्वारा मुख्य घोषणाएं की गई, जिसमें सह संयोजक शिवराज सोनी, राजेश खटीक, अशोक चौहान,नगर प्रशिक्षण प्रमुख ध्रुव साहू,सह प्रमुख दीपक लौहार, अशोक भोई, बहु बेटी आयाम राहुल सुखवाल, सह प्रमुख ओम प्रकाश, राकेश बंजारा, सम्पर्क प्रमुख दिलीप जोशी, सह प्रमुखता नारायण चौधरी, नारायण बंजारा, नगर प्रचार प्रसार प्रमुख दीपक खटीक, सह प्रमुख दशरथ सिंह, मनजीत बैरवा, नगर विधि प्रमुख दर्शन चतुर्वेदी, सह प्रमुख कमलेश साहू, परीक्षित मौड़, चन्द्रेश शर्मा, स्वावलंबन प्रमुख विजय जागेटिया, सह प्रमुख प्रेम लड्ढा, मठाधीश प्रमुख रमेश सोनी, सह प्रमुख पंकज खटीक, धार्मिक आयोजन प्रमुख दिनेश साहू, सह प्रमुख रूद्रेश्वर जोशी, सेन्थि प्रमुख अनिल गर्ग, युवा वाहिनी प्रमुख गौरव छिपा, सह प्रमुख जसवंत बैरवा, पप्पू सिंह, भूमि सुरक्षा प्रमुख बाबू बुनकर, सह प्रमुख रमेश बंजारा, प्रभु भोई, तहसील संयोजक राकेश जैन, सह संयोजक शंकर बंजारा, पंचवटी प्रमुख सुरेश भोई, गोपाल रावत, कन्हैया लाल भोई, रोनी मीणा सहित और भी कई जिम्मेदारियां सौंपी गई।
Reporter:-Durgesh Kumar Lakshkar