केजरीवाल की आदिवासी समाज को छह गारंटी: गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर आदिवासी समाज के लिए संविधान में दी गई 5वीं अनुसूची को सख्ती से करेंगे लागू
Chittorgarh:-आम आदमी चित्तौड़गढ़ के प्रभारी एवं राजस्थान आप के मुख्य प्रवक्ता ने चित्तौड़गढ़ जिला कोर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल को निर्देश दिए हैं कि आम आदमी पार्टी के जन कल्याणकारी योजनाएं एवं नितियां जनजन तक पहुंचाई जानी चाहिए ताकि आने वाले चुनावों में राजस्थान में आम आदमी पार्टी की साफ सुथरी सरकार बन सकें और राजस्थान की जनता को भी केजरीवाल की साफ सुथरी नितियों से लाभान्वित कर राजस्थान का सर्वांगीण विकास किया जा सकें, इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के जिला कोर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि केजरीवाल की नितियों से अब गुजरात बदलने जा रहा है जिसका आने वाले राजस्थान विधानसभा चुनावों में काफी अच्छा परिणाम आम आदमी पार्टी को मिलेगा:-
केजरीवाल की आदिवासी समाज को छह गारंटी: गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर आदिवासी समाज के लिए संविधान में दी गई 5वीं अनुसूची को सख्ती से करेंगे लागू
- आजादी के 75 साल बाद भी आदिवासी समाज पिछड़ा रह गया, अभी तक सारी पार्टियों ने उनका सिर्फ शोषण ही किया है- अरविंद केजरीवाल
- आदिवासी समाज के लिए संविधान में अलग व्यवस्था है, लेकिन कोई भी सरकार उसको लागू करने के लिए तैयार नहीं है- अरविंद केजरीवाल
- ‘‘आप’’ की सरकार 5वीं अनुसूची को लागू करने के साथ ही पेसा एक्ट को लागू करेगी और ट्राइबल एडवाइजरी कमिटी का चेयरमैन ट्राइबल ही होगा- अरविंद केजरीवाल
- कानून में लिखा है कि ट्राइबल एडवाजरी कमिटी का चेयरमैन कोई ट्राइबल ही होना चाहिए, लेकिन गुजरात में मुख्यमंत्री उसके चेयरमैंन हैं- अरविंद केजरीवाल
- दिल्ली की तरह हर आदिवासी गांव में अच्छा स्कूल और गांव क्लीनिक खोलेंगे, जहां सबको मुफ्त शिक्षा मिलेगी और सबका मुफ्त इलाज होगा- अरविंद केजरीवाल
- आदिवासी समाज को कास्ट सर्टिफिकेट लेने में बड़ी दिक्कत आती है, हम उसकी प्रक्रिया को सरल बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल
- जो गरीब आदिवासी हैं और जिनके सिर पर छत नहीं हैं, उनको घर दिया जाएगा और हर गांव तक सड़क पहुंचाई जाएगी- अरविंद केजरीवाल
- भाजपा ने गुजरात में सर्वे कराया है कि शिक्षा, इलाज और बिजली फ्री होनी चाहिए या नहीं, जिसमें 99 फीसद लोग फ्री शिक्षा, 97 फीसद फ्री इलाज और 91 फीसद फ्री बिजली के पक्ष में हैं- अरविंद केजरीवाल
- आगामी गुजरात विधानसभा का चुनाव आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच होगा, ‘‘आप’’ की और भाजपा की सीधी टक्कर होगी- अरविंद केजरीवाल
- कांग्रेस के कई नेता भाजपा में चले गए, कई चुनाव से पहले चले जाएंगे, एक तरह से गुजरात कांग्रेस का गुजरात भाजपा में विलय होने जा रहा है- अरविंद केजरीवाल
- एक तरफ 27 साल का कुशासन, भ्रष्टाचार और जहरीली शराब है, तो दूसरी तरफ एक नई राजनीति, नए चेहरे, नए युवा और एक नई उम्मीद है- अरविंद केजरीवाल
- अभी तक भाजपा और कांग्रेस की जो ईलू-ईलू की राजनीति चल रही थी, अब ये खत्म करना है, अब गुजरात में जनता की राजनीति चलेगी- अरविंद केजरीवाल
- हम फर्जी घोषणा पत्र या संकल्प पत्र नहीं जारी कर रहे हैं, गारंटी दे रहे हैं कि अगर हम अपनी गारंटी पूरी न करें, तो अगली बार हमें वोट मत देना- अरविंद केजरीवाल
- दिल्ली की तरह पंजाब में भी 25 लाख परिवारों के बिजली के जीरो बिल आए हैं, एक सितंबर तक 26 लाख और परिवारों के बिजली जीरो बिल आएंगे - अरविंद केजरीवाल
- ‘‘आप’’ की सरकार बनी तो गुजरात में 300 यूनिट बिजली फ्री करेंगे, 24 घंटे बिजली देंगे और 31 दिसंबर 2021 तक के सभी पुराने बिजली के बिल माफ करेंगे- अरविंद केजरीवाल
- हर युवा को रोजगार देंगे, रोजगार मिलने तक तीन हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता देंगे, 10 लाख सरकारी नौकरियां निकालेंगे, पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल
- व्यापारियों में डर का माहौल खत्म कर इज्जत देंगे, रेडराज व भ्रष्टाचार बंद करेंगे, एमनेस्टी स्कीम लाकर वैट के मामले निपटाएंगे और उनको गुजरात के विकास में पार्टनर बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल
- ये लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है, केजरीवाल स्विस बैंक में पैसे लेकर नहीं जा रहा है, जनता का पैसा है, जनता पर लुटा रहा है- अरविंद केजरीवाल
- गुजरात के मुख्यमंत्री जहरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई, उनके परिवार वालों से मिलने नहीं गए, हर चीज में वोट नहीं देखा जाता- अरविंद केजरीवाल
- अगर आप इनको वोट दोगे, तो ये आपके बच्चों को जहरीली शराब पिलाएंगे, अब आप सरकार बदल दो, इस बार मौका है - अरविंद केजरीवाल*
- आम आदमी पार्टी को को वोट दोगो, तो मैं आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवाउंगा और उनको नौकरी दूंगा- अरविंद केजरीवाल
- भाजपा के जाने का समय आ गया है, अब गुजरात में नई राजनीति होगी, नई पार्टी आएगी और अब गुजरात में बदलाव शुरू होगा - अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के आदिवासी समाज को छह गारंटी देते हुए कहा कि ‘‘आप’’ की सरकार बनने पर आदिवासी समाज के लिए संविधान में दी गई 5वीं अनुसूची को सख्ती से लागू करेंगे। संविधान में इनके लिए अलग व्यवस्था है, लेकिन कोई भी सरकार उसको लागू करने के लिए तैयार नहीं है। हम पेसा एक्ट को लागू करेंगे और ट्राइबल एडवाइजरी कमिटी का चेयरमैन ट्राइबल ही होगा। दिल्ली की तरह हर आदिवासी गांव में अच्छा स्कूल और गांव क्लीनिक खोलेंगे। कास्ट सर्टिफिकेट की प्रक्रिया सरल बनाएंगे, गरीब आदिवासियों को मुफ्त में घर देंगे और हर गांव तक सड़क पहुंचाएंगे। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने गुजरात में एक सर्वे कराया है कि शिक्षा, इलाज और बिजली फ्री होनी चाहिए या नहीं। इसमें 99 फीसद लोग फ्री शिक्षा, 97 फीसद फ्री इलाज और 91 फीसद फ्री बिजली के पक्ष में हैं। आगामी चुनाव ‘‘आप’’ और भाजपा के बीच होगा। एक तरफ 27 साल का कुशासन, भ्रष्टाचार और जहरीली शराब है, तो दूसरी तरफ एक नई राजनीति, नए चेहरे, नए युवा और एक नई उम्मीद है। अभी तक भाजपा और कांग्रेस की जो ईलू-ईलू की राजनीति चल रही थी, अब ये खत्म करना है। वहीं, ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बोडेली में जनसभा को संबोधित कर कहा कि भाजपा के जाने का समय आ गया है। अब गुजरात में नई पार्टी आएगी और गुजरात में बदलाव शुरू होगा।
‘‘आप’’ ही चुनाव में जनता के मुद्दों की बात कर रही है, आजाद भारत के 75 साल के इतिहास में किसी पार्टी ने बिजली, स्कूल, अस्पताल, पानी और सड़क के मुद्दे नहीं उठाए- अरविंद केजरीवाल
गुजरात दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ोदरा में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता कर गुजरात के आदिवासी समाज को छह गारंटी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कई बार गुजरात आना हुआ और गुजरात के लोगों से जो आपार प्यार और विश्वास मिला है, उसके लिए मैं गुजरात की जनता का बहुत अभारी हूं और दिल से उनका अभार व्यक्त करता हूं। आम आदमी पार्टी एक ईमानदार पार्टी है। आम आदमी पार्टी शरीफों और देशभक्तों की पार्टी है। हम लोगों के मुद्दों की राजनीति करते हैं। हमें लड़ाई- झगड़े, दंगे-फसाद नहीं करने आते। पहली बार एक पार्टी है, जो चुनाव में आकर जनता के मुद्दों की बात कर रही है। जिस तरह जनता के मुद्दे हम उठा रहे हैं, आजाद भारत के 75 साल के इतिहास में आज तक किसी पार्टी ने बिजली, स्कूल, अस्पताल, पानी और सड़क के मुद्दे नहीं उठाए।
आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात के लोगों के भी बिजली के जीरो बिल आया करेंगे- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक हम लोगों ने तीन किस्म की गारंटी दी है। हम कोई फर्जी घोषणा पत्र या संकल्प पत्र नहीं जारी कर रहे हैं, बल्कि हम गारंटी दे रहे हैं कि अगर हम अपनी गारंटी पूरी न करें, तो अगली बार हमें वोट मत देना। यह अभी से बोल रहे हैं। हमने पहली गारंटी बिजली की दी है। बिजली की गारंटी इसलिए दी कि बिजली को लेकर गुजरात में लोग बहुत परेशान हैं। लोगों के बिजली के बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि अपने बच्चों को पाले कि बिजली के बिल भरें। दिल्ली और पंजाब में हमने बिजली फ्री कर दी है। पंजाब में पिछले हफ्ते 25 लाख परिवारों के बिजली के जीरो बिल आए हैं। अगले एक सितंबर तक पंजाब में 26 लाख और परिवारों के बिजली के बिल जीरो आएंगे। अर्थात पंजाब में 51 लाख परिवारों के बिजली के जीरो बिल आएंगे। दिल्ली में पिछले साल से लोगों के जीरो बिल आ रहे हैं। गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो गुजरात के लोगों के भी बिजली के जीरो बिल आया करेंगे। गुजरात में 300 यूनिट तक बिजली फ्री करेंगे। हमारी दूसरी गारंटी 24 घंटे बिजली देने की है और हमारी तीसरी गारंटी है कि 31 दिसंबर 2021 तक के पुराने सभी बिजली के बिल माफ करेंगे। इसका सब लोगों को फायदा मिलेगा।
गुजरात के युवाओं की सबसे बड़ी शिकायत है कि हमारे पास रोजगार नहीं है, वे पढ़-लिखकर बेरोजगार घूम रहे हैं- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के युवाओं की सबसे बड़ी शिकायत है कि हमारे पास रोजगार नहीं है। पढ़-लिखकर बेरोजगार घूम रहे हैं। सरकारी नौकरी के आवेदन करते हैं, तो पेपर लीक हो जाते हैं। इसलिए हमने दूसरी गारंटी युवाओं को रोजगार देने की दी। दिल्ली में हमने पिछले कुछ वर्षों में 12 युवाओं को रोजगार दिए हैं। हमें रोजगार देने आता है। हमारी नीयत भी साफ है। जैसे हमने दिल्ली में युवाओं को रोजगार दिए, वैसे ही पांच साल में गुजरात में भी हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे। इसमें दूसरी गारंटी दी है कि जब तक रोजगार नहीं मिल जाता है, तब तक हर बेरोजगार युवा को तीन हजार रुपए महीना बेरोजगार भत्ता देंगे। इसमें तीसरी गारंटी दी है कि 10 लाख सरकारी नौकरियां तैयार करेंगे। हम यह हवा में बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि इसका पूरा खाका तैयार किया है। इसमें चौथी गारंटी है कि सभी पेपर लीक क्यों होते हैं। क्या सरकार को एक पेपर आयोजित करने नहीं आते हैं? इसके लिए एक सख्त कानून बनाएंगे और कड़ी सजा का प्रावधान करेंगे कि जो लोग पेपर लीक करने के लिए जिम्मेदार हैं, उनको सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। पांचवीं, कोआपरेटिव सेक्टर के अंदर जितनी नौकरियां हैं, वो सारी अपने भाई-भतीजों को सिफारिश और पैसे से मिलती हैं, उसको पारदर्शी तरीके से सबके लिए खोली जाएंगी।
व्यापारियों में डर का माहौल खत्म कर उनको इज्जत देंगे, रेडराज व भ्रष्टाचार बंद करेंगे और व्यापारियों को गुजरात के विकास में पार्टनर बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तीसरी गारंटी के बारे में बताते हुए कहा कि कल व्यापारियों से मुलाकात हुई। गुजरात में व्यापारियों को डराया-धमकाया जाता है कि खबरदार केजरीवाल की मीटिंग में गए तो। यह तो गलत बात है। मैं शरीफ आदमी हूं। मेरी मीटिंग में जाने से किसी को क्या परेशानी है। क्यों उनको रोकते हैं। यह तो गलत बात है। व्यापारियों को हर तरह से डराते हैं। हम यह डर खत्म करेंगे। व्यापारियों को इज्जत की जिंदगी देंगे। व्यापरियों ने हमारे देश के विकास के लिए बहुत योगदान दिया है। गुजरात के कई व्यापारी और कई उद्योगपति पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन किया है। उनको इस तरह से डराना-धमकाना सही नहीं है। रेड राज बंद करेंगे। जैसे दिल्ली में रेडराज बंद हो गई है। जीएसटी की कोई रेड नहीं होती है। हम व्यापारियों पर भरोसा करेंगे और उनको काम करने का मौका देंगे। व्यापार के अंदर भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। इसके अलावा, वैट में एमनेस्टी स्कीम लेकर आएंगे। उनके पुराने मुकदमों को निपटाने के लिए मौका देंगे। वैट के लंबित रिफंड को छह महीने में जारी करेंगे और व्यापारियों को गुजरात के विकास में पार्टनर बनाएंगे।
पेसा कानून में प्रावधान है कि ग्राम समाज की मर्जी के बिना किसी सरकार को कोई एक्शन लेने का अधिकार नहीं है, इसको सख्ती से लागू करेंगे- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज आदिवासी समाज के लिए हम गारंटी देने जा रहे हैं। आजादी के 75 साल हो गए, लेकिन आदिवासी समाज पिछड़ा रह गया। सारी पार्टियों को चुनाव से पहले ही आदिवासी समाज के बारे में याद आती है। अभी तक सबने मिलकर उनका सिर्फ शोषण ही किया है। आदिवासी समाज के लिए संविधान के अंदर अलग व्यवस्था है। क्योंकि आदिवासी समाज की अलग संस्कृति और तौर तरीके हैं और बहुत ज्यादा पिछड़े हैं। इसलिए संविधान के अंदर अलग व्यवस्था की गई है, लेकिन उस अलग व्यवस्था को कोई भी सरकार लागू करने के लिए तैयार नहीं है। क्योंकि उनकी जमीन, जंगल, जल के उपर सबकी नजर रहती है कि कैसे इसको नोंच-खसोट लो और लूट लो। आदिवासी समाज के लिए हमारी पहली गारंटी है कि जब गुजरात में हमारी सरकार बनेगी, तो आदिवासी समाज को संविधान के अंदर जो 5वीं अनुसूचित में व्यवस्था की गई है, उसको पूरा का पूरा लागू करेंगे। उनके लिए पेसा कानून बनाया गया है, जिसमें ग्रामसभा का प्रावधान है। ग्रामसभा की मर्जी के बिना कुछ नहीं होगा, यह असली जनतंत्र है। मेरा कहना है कि यह व्यवस्था पूरे देश के अंदर लागू होना चाहिए, केवल आदिवासी सामाज के लिए ही नहीं, बल्कि सबके लिए होना चाहिए। आदिवासी समाज के लिए पेसा कानून का प्रावधान है कि ग्रामसमाज की मर्जी के बिना किसी सरकार को कोई एक्शन लेने का अधिकार नहीं है। इसको सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। एक ट्राइबल एडवाजरी कमिटी है, जिसका काम आदिवासी क्षेत्र में किस किस्म का विकास हो, यह देखना होता है। उनके लिए मिलने वाला फंड कैसे इस्तेमाल किया जाना चाहिए। कानून के अंदर लिखा है कि ट्राइबल एडवाजरी कमिटी का चेयरमैन कोई ट्राइबल ही होगा, लेकिन गुजरात के अंदर हमेशा के लिए मुख्यमंत्री उसका चेयरमैंन हैं। इसको बंद किया जाएगा और ट्राइबल एडवाइजरी कमिटी का चेयरमैन ट्राइबल ही होगा। आदिवासी समाज के लिए हमारी पहली गारंटी है कि आदिवासी समाज के लिए संविधान में दी 5वीं अनुसूची को लागू करेंगे, पेसा कानून को सख्ती के साथ लागू करेंगे और ट्राइबल एडवाइजरी कमिटी का चेयरमैन ट्राइबल होगा।
आदिवासी समाज के लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजते हैं, सरकारी स्कूल हैं नहीं या उसमें पढ़ाई नहीं होती है, इसलिए उनके बच्चे गरीब और पिछड़े रह जाते हैं- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आदिवासी समाज के लिए दूसरी गारंटी देते हुए कहा कि आज आदिवासी समाज पिछड़ा इसलिए रह गया, क्योंकि शिक्षा का अभाव है। वो गरीब लोग हैं और सरकारी स्कूल में अपने बच्चों को भेजते हैं। सरकारी स्कूल हैं नहीं, अगर हैं भी तो टूटे हुए हैं और वहां पढ़ाई नहीं होती है। इसलिए आदिवासी समाज के बच्चे गरीब और पिछड़े रह जाते हैं। दिल्ली के अंदर हमने शिक्षा को शानदार बनाकर दिखाया है। आज मैं आदिवासी समाज के लोगों को आश्वासन देना चाहता हूं कि जैसे हमने दिल्ली के स्कूल अच्छे किए, वैसे ही हर आदिवासी गांव के अंदर अच्छा स्कूल खोलेंगे, ताकि एक पीढ़ी के अंदर बच्चों का पिछड़ापन और उनकी गरीबी दूर होगी। तीसरी बात, आदिवासियों के मेडिकल के लिए कोई सुविधा नहीं है। अगर कोई बीमार हो जाए और प्राइवेट अस्पताल में ले जाए, तो आदमी मर जाता है। प्राइवेट अस्पताल इतना पैसा लूटते हैं और सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं होता है। वहां डिस्पेंसरी भी नहीं है। जैसे दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं, वैसे ही आदिवासी समाज के गांव के अंदर गांव क्लीनिक खोलेंगे और पूरा इलाज फ्री होगा। उनके लिए विशेष अस्पताल भी खोले जाएंगे। दिल्ली में सबका इलाज हमने पूरा मुफ्त कर दिया है। आदिवासी इलाके के अंदर भी वही व्यवस्था करेंगे कि सारा इलाज मुफ्त किया जाएगा। चौथा, कास्ट सर्टिफिकेट लेने में भी उनको बड़ी दिक्कत आती है। इसमें इतने पेंच और औपचारिकताएं होती हैं, उसकी प्रक्रिया को सरल बनाएंगे। ताकि आसानी से कास्ट सर्टिफिकेट मिल सके। पांचवां, जो आदिवासी बहुत गरीब हैं और जिनके सिर पर छत नहीं हैं, उनको घर दिया जाएगा। छठां, हर गांव तक सड़क पहुंचाई जाएगी। यह छह गारंटी आदिवासी समाज के लिए एलान करते हुए मुझे बड़ी खुशी हो रही है।
भाजपा के सर्वे में भी आ रहा है कि हम जो घोषणाएं कर रहे हैं, जनता उसको पसंद कर रही है, आज पूरा गुजरात आम आदमी पार्टी कें साथ खड़ा है- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता चला है कि इन लोगों ने गुजरात में एक सर्वे कराया है। सर्वे में गुजरात के लोगों से इन्होंने पूछा है कि केजरीवाल आकर कह रहा है कि फ्री शिक्षा देंगे। फ्री शिक्षा होनी चाहिए क्या? जिसमें 99 फीसद लोगों ने कहा है कि शिक्षा फ्री होनी चाहिए। फिर इन्होंने पूछा है कि केजरीवाल कह रहा है कि पूरे गुजरात में अस्पतालों में फ्री इलाज देंगे। तो 97 फीसद लोगों ने कहा है कि फ्री इलाज होना चाहिए। फिर इन्होंने पूछा है कि केजरीवाल कह रहा है कि बिजली फ्री देंगे। ऐसे तो राज्य लूट जाएगा। गुजरात के 91 फीसद लोगों ने कहा है कि बिजली तो फ्री होनी चाहिए। आज पूरा गुजरात आम आदमी पार्टी कें साथ खड़ा है। भाजपा के सर्वे में भी आ रहा है कि हम जो घोषणाएं कर रहे हैं, जनता उसको पसंद कर रही है। गुजरात में आने वाला विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच में होने वाला है। कांग्रेस के कई सारे नेता भाजपा में चले गए। कई और सारे नेता चुनाव से पहले चले जाएंगे और जो बचेंगे, वो चुनाव के बाद चले जाएंगे। एक तरह से गुजरात कांग्रेस का गुजरात भाजपा में विलय होने जा रहा है। अभी तक भाजपा और कांग्रेस की जो ईलू-ईलू (आई लव यू) की राजनीति चल रही थी, अब ये खत्म है। अब ये नहीं चलेगा, अब जनता की राजनीति चलेगी। जनता की राजनीति केवल आम आदमी पार्टी करती है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा में सीधी टक्कर होगी। एक तरफ 27 साल का कुशासन, भ्रष्टाचार, जहरीली शराब है और एक तरफ एक नई राजनीति है, नए चेहरे, नए युवा और एक नई उम्मीद है।
गुजरात के लोगों ने भारी बहुमत देकर भाजपा को 27 साल तक राज दिया और ये आपके घर में मौत होने पर आपसे मिलने भी नहीं आते हैं- अरविंद केजरीवाल
वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के बोडेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब भाजपा के जाने का समय आ गया है। अब गुजरात के अंदर नई राजनीति होगी। नई पार्टी आएगी, नए चेहरे होंगे, नई क्रांति होगी, गुजरात के अंदर अब बदलाव शुरू होगा। 27 साल से जो ये लोग लूट-खसोट रहे थे, अब इसको बंद करने का समय आ गया है। अभी थोड़े दिन पहले लट्ठा कांड हुआ, जिसमें जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई। कई लोग भावनगर के जिला अस्पताल में भर्ती हुए। वो जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। मैं दिल्ली से आया और उनसे मिलने के लिए भावनगर अस्पताल गया। उन लोगों ने बताया कि खुलेआम शराब बिकती है। मुझे बहुत दुख हुआ। मुझे इस बात का ज्यादा दुख हुआ कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल उन लोगों से मिलने अस्पताल नहीं गए। जिन लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई, गुजरात के मुख्यमंत्री उनके परिवार वालों से मिलने उनके गांव में नहीं गए। हर चीज में वोट नहीं देखी जाती। ऐसी पार्टी का क्या फायदा। गुजरात के लोगों ने इतना भारी बहुमत देकर इनको 27 साल का राज दिया और आपके घर में मौत होने पर आपसे मिलने भी नहीं आते हैं। दोस्त तो वो होता है, जो दुख में साथ दे। सुख में तो सब आ जाते हैं। मेरे घर में अगर कोई मौत हुई और वो नहीं आया, तो इसका मतलब है कि वो मेरा दोस्त नहीं है।
गुजरात में खुलेआम शराब बिकती है, जब गुजरात में शराब बंदी है, तो हजारों करोड़ रुपए की शराब कौन बेचता है?- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के अंदर खूब खुलेआम शराब बिकती है। गली-गली और शहर-शहर में शराब बिकती है, जबकि गुजरात में शराब बंदी है। जब गुजरात में शराब बंदी है, तो हजारों करोड़ रुपए की शराब कौन बेचता है? यह किसका धंधा है। इससे कौन पैसे कमाता है। अगर आप इनको वोट दोगे, तो ये आपके बच्चों को जहरीली शराब पिलाएंगे। अगर आप इनको वोट दोगे, तो गैर कानूनी दारू का धंधा चलता रहेगा। दिल्ली में मेरे को सरकार चलाते हुए पांच साल हुए हैं। दिल्ली में हमने शानदार स्कूल बना दिए, जिसमें रिक्शेवाले, गरीबों, मजदूर, दलितों के बच्चे पढ़कर अब इंजीनियर, डॉक्टर और बड़े-बड़े बिजनेस आइडिया लेकर आ रहे हैं। सबको शानदार शिक्षा मिल रही है। दिल्ली में सबको शानदार फ्री इलाज मिल रहा है। दिल्ली में मैंने लाखों युवाओं को रोजगार दिए। इनको वोट दोगे, तो ये आपके बच्चों को जहरीली शराब पिलाएंगे, मुझको वोट दोगो, तो मैं आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवाउंगा और उनको नौकरी दूंगा। अब आप सरकार बदल दो। इस बार आपके पास मौका है। अभी तक भाजपा और कांग्रेस में ईलू-ईलू चलता था। दोनों मिल कर खूब ऐश कर रहे थे। आप कांग्रेस को वोट देते थे और वो जाकर भाजपा में बैठ जाते थे। अब ईलू-ईलू की राजनीति नहीं चलेगी, इसको बंद करनी है। अब ईमानदारी की राजनीति चलेगी। अब गुजरात के अंदर ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी आ गई है। इस बार कांग्रेस को वोट देने से कोई फायदा नहीं है। एक भी वोट कांग्रेस को नहीं पड़ना चाहिए। हर वोट आम आदमी पार्टी (झाड़ू पर) को पड़ना चाहिए।
मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है, चुनाव आपको लड़ना पड़ेगा और एक-एक वोट झाड़ू को पड़ना चाहिए- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे राजनीति करनी नहीं आती है, मेरे को देश के लिए काम करना आता है। मैं भी एक आम आदमी हूं। आज से 10 साल पहले इस देश में केजरीवाल को कोई नहीं जानता था। इसलिए मैं एक आम आदमी की समस्या समझता हूं। कैसे एक आम आदमी बड़ी मुश्किल से पैसे कमाता है, अपने परिवार को पालता है। इतनी महंगाई हो गई है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा देने की अपनी गारंटी का विस्तार से जिक्र करते हुए ये लोग मेरे को गालियां दे रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल पैसे लुटा रहा है। केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है। केजरीवाल स्विस बैंक में पैसे लेकर नहीं जा रहा है। जनता का पैसा है, केजरीवाल जनता पर लुटा रहा है। इन लोगों ने इतनी महंगाई कर दी है। अगर मैं गरीब लोगों के घर में थोड़ी सी खुशी ले आता हूं, उनकी बिजली का बिल जीरो कर देता हूं, तो क्या पाप करता हूं। लाखों-करोड़ों लोगों की दुआएं मेरे साथ है। मेरे पास बैंक में कोई वैलेंस नहीं है। मेरी पार्टी फक्कड़ है और मैं भी फक्कड़ हूं। लेकिन आज जो देशभर में इतना समर्थन मिल रहा है, वो केवल आपकी दुआओं का नतीजा है। आज पंजाब के अंदर 25 लाख लोगों के बिल जीरो आ रहे हैं, लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। लोग गांवों के अंदर नाच रहे हैं। आजादी के 75 साल बाद लोगों के जीरो बिल आने लगे हैं। हमारी गुजरात में जब सरकार बनेगी, उसके तीन महीने के बाद जो बिजली का बिल आएगा, वो जीरो होगा। यह केजरीवाल की गारंटी है। हमारी सरकार 10 लाख सरकारी नौकरियों का इंतजाम करेगी और उसमें आदिवासी समाज को उनका पूरा हक मिलेगा। यह इनके वश की बात नहीं है। यह हम ही कर सकते हैं। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपील करते हुए कहा कि मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है। चुनाव आपको लड़ना पड़ेगा। काम आपको करना है। एक-एक आदमी को घर-घर जाना है और सबको बोलना है कि एक-एक वोट झाड़ू को पड़ना चाहिए।
Reporter:- Durgesh Kumar Lakshkar