Chittorgarh:- चित्तौड़गढ़ अनंत चतुर्दशी के पर्व को लेकर चित्तौड़गढ़ महोत्सव समिति के तत्वाधान में अनंत चतुर्दशी पर प्रसाद वितरण आयोजन को लेकर सेतु मार्ग स्थित खरडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। समिति के रमेश पारीक ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता संस्थापक सुनील ढीलीवाल ने की। विगत 2 वर्षों से कोरोना की वजह से महाप्रसाद वितरण का आयोजन नहीं किया जा सका था इस वर्ष पुनः महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। संस्थापक अध्यक्ष सुनील ढीलीवाल ने बताया कि लगभग 45 से 50 हजार श्रद्धालुओं के लिए सब्जी पूड़ी का महाप्रसाद बनाया जाएगा। ढीलीवाल ने कार्यक्रम से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं एवं सहयोग कर्ताओं का आभार जताया जिनकी वजह से विगत 10 वर्षों से शहर में इतने बड़े कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम की शुरुआत से ही सम्पूर्ण जल व्यवस्था राजेश जी इनाणी द्वारा की जाती रही है जो जारी रहेगी,चंडक बरतन भंडार मनीष जी चंडक द्वारा बर्तनों की एवं मंगलम टेंट हाउस के योगेश जी सारस्वत द्वारा टेंट एवं लाइट की निशुल्क व्यवस्था की जा रही है। एक समाज सेवी द्वारा सम्पूर्ण मसाले शुरू से ही गुप्त सहयोग दिया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसमें महा प्रसाद बनाने वितरण करने जल प्रबंधन लाइट टेंट क्रय साफ-सफाई एवं सहित विभिन्न समितियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई इस दौरान
रमेश पारीक, राधेश्याम आमेरिया, देव शर्मा, रवि जैन, दिनेश प्रजापत, दीपक सुखवाल, सुरेन्द्र जैन, लक्ष्मण छीपा, कमल किशोर सोनी, देवेन्द्र डांगी (बाबू ), मुकेश नाहटा, संजय जैन, सीए सुरेश काबरा, दीपक तिवारी, शिवनारायण सोनी, रमेश लड्ढा, अपुल चिपड़, अर्पित बोहरा, ओम प्रकाश (गुड्डू भाई ), अशोक भंडारी, आमेरिया गोपाल, अनिल सुखवाल, सुशील जैन, ललित बाहेती, गोपाल आगाल, उमेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
Reporter:- Durgesh Kumar Lakshkar