बस्सी मोटर साईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार, 15 मोटर साईकिले व पार्ट्स बरामद


Chittorgarh:- चित्तौड़गढ़। बस्सी थाना पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 15 मोटर साईकिल व मोटर साईकिल के पार्ट्स बरामद किए है। पुलिस ने बस्सी थाने के मोटर साईकिल चोरी के दो मामलों में गिरफ्तार आरोपियों से 3 मोटर साईकिल बरामद कर, उनकी निशानदेही पर अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 12 मोटर साईकिल व कई मोटर साईकिलो के पार्ट्स बरामद किए है।
     पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी की वारदातो पर अकुंश लगाने व इन्हें रोकने के लिए वृत्ताधिकारी गंगरार सीताराम के निर्देश पर थानाधिकारी बस्सी द्वारा दो पुलिस टीमो का गठन किया गया। जिसमें थाना बस्सी के एएसआई प्रकाश चंद्र, हैड कांस्टेबल रोडुलाल मीणा, कानि हेमराज मीणा, हरप्रीत सिंह, नन्दकिशोर, कानि मटुल, शंकर लाल की एक टीम व दुसरी टीम एएसआई रईस हुसैन, हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह, कानि रोशन लाल, नारायणलाल का गठन कर थाना बस्सी पर दर्ज दो प्रकरणों में माल व मुल्जिमानो की तलाश हेतु जिला चितौडगढ मे अलग अलग जगहो पर रवाना किया। उक्त दोनो टीमो द्वारा अथक प्रयास कर एक प्रकरण में चोरी गई एक मोटर साईकिल को जब्त कर दो आरोपियों बस्सी निवासी 23 वर्षीय मुकेश उर्फ पप्पू पुत्र मदनलाल रेगर व 20 वर्षीय प्रहलाद उर्फ गिटू पुत्र डालचन्द रेगर को डिटेन कर मामले मे पुछताछ कि गई तो उक्त दोनो द्वारा मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से गहनता से पुछताछ करने पर एक अन्य प्रकरण मे दो मोटर साईकिले चोरी करना कबुल करने पर उक्त मोटर साईकिलो को बरामद किया गया। 

     अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों से मनौवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई तो आरोपियों ने चोरी की वारदातो मे अपने साथ चार अन्य लोगो का शामील होना बताया। जिस पर बस्सी निवासी तीन आरोपी 18 वर्षीय अनिल पिता मदनलाल रेगर, गोवर्धन उर्फ बल्लू पिता बंषीलाल रेगर व 23 वर्षीय देवराज पिता पन्नालाल रेगर एवं रेगर मोहल्ला कपासन निवासी 26 वर्षीय विनोद पिता मोेहनलाल रेगर को डिटेन कर गहनता से पुछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उक्त सभी आरोपियों  के कब्जे से थाना बस्सी के अलावा अन्य थाना सर्कल से चोरी की गई कुल 12 मोटर साईकिले व मोटर साईकिलो के पार्टस को जब्त किया गया। 
विशेष भूमिकाः- हैड कांस्टेबल रोडुलाल मीणा, कानि हेमराज मीणा व नन्दकिशोर की रही।

Reporter :- Durgesh Kumar Lakshkar
और नया पुराने