Chittorgarh:-चित्तौड़गढ़ पुठोली स्थित वेदांता समूह के हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड फेक्ट्री में हुआ बड़ा हादसा, हाइड्रो टू फटा एसिड से भरा टैंकर फटा, 9 मजदुर कर्मचारियों के झुलसने की है सूचना सभी मजदूरों कर्मचारियों को लाया गया जिला चिकित्सालय, हादसे में कई और कर्मचारियों की झुलसने की सूचना। एडिशनल एसपी सहित सहित के आला अधिकारी पहुंचे जिला चिकित्सालय।
एडिशनल एसपी कैलाश सिंह सांदू ने बताया कि हिंदुस्तान जिंक के हाइड्रो प्लांट में एसिड टैंकर पर आकाशीय बिजली गिरी। जिसके बाद टैंकर फट गया। एसिड का रिसाव होने की वजह से वहां मौजूद काम कर रहे 10 कर्मचारी झुलस गए। घायलों को तुरंत चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल लाया गया। यहां एक कर्मचारी की मौत हो गई।
Reporter:-Durgesh Kumar Lakshkar