Chittorgarh:- खुशी की बात है कि बीते दिनों विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ दुर्ग को हेरिटेज डेस्टिनेशन में इंडिया सिल्वर आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। तो वही दूसरी और चित्तौड़ को शर्मशार करने की घटना घटित हो गई। बतादे कि बीते दिवस दुर्ग पर जाने वाले रास्ते पर दो रेस्टोरेंट संचालकों के बीच में ग्राहकों को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षो में तलवारबाजी शुरू हो गई। वही तीन जने बुरी तरह घायल हो गए। उन तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। तलवारबाजी होने से एकबारगी पर्यटक व आम राहगीर दहशत में आ गए। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बतादे कि रेस्टोरेंट आमने-सामने होने के कारण ग्राहकों को लेकर दोनों रेस्टोरेंट के संचालकों के बीच में हमेशा विवाद चलता रहा है। रेस्टोरेंट्स के कर्मचारी बीच सड़क पर खड़े होकर आने-जाने वाले पर्यटकों को रोक कर अपने-अपने रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए मजबूर कर अपने यहाँ लेकर जाते हैं। इसी के चलते दोनों संचालकों के बीच मतभेद चला आ रहा है। इस दौरान दोनों पक्षों धर्मेंद्र के बेटे गजेंद्र ने व प्रकाश कुमावत ने एक दूसरे पर झूठी मारपीट का आरोप लगाया है। बतादे कि दुर्ग के रास्ते भर में होटल, रेस्टॉरेंट व अन्य लोगो ने अतिक्रमण भी कर रखा है, जिससे पर्यटकों को व आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वही प्रभावशाली होने के कारण इस पर प्रसाशन की कार्यवाही शून्य नजर आती है। यहाँ कई लपके भी सक्रिय है जो पर्यटकों व राहगीरों को भ्रमित करते हुए अनहोनी करते देखे जाते है। पूर्व में भी इस सम्बंध में कईं मामले हो चुके है। लेकिन लगातार कड़ी कार्यवाही नही होने के चलते हर बार हेरिटेज सिटी चित्तौड़ को शर्मशार होना पड़ता हैं। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशाशनिक अमला इस पर क्या ठोस कार्यवाही कर पाता है।
Reporter:-Durgesh Kumar Lakshkar