खरड़ी बावड़ी विद्यालय में खिलौना बैंक के लिए किट किये वितरित


Chittorgarh:- चित्तौड़गढ़ शहर के निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खरड़ी बावड़ी में शनिवार को अंत्योदय फाउंडेशन खिलौना बैंक के संस्थापक महेंद्र मेहता एवं नेहा फाउंडेशन के संस्थापक राजेंद्र सेठिया द्वारा खिलौना बैंक के लिए बच्चों के ज्ञानवर्धक खिलौने, किताबे आदि का किट विद्यालय को भेंट किया गया। संस्थान के प्रतिनिधि के रूप में यशा सेठिया व रिपुन सेठिया ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रतिनिधि अखिलेश लोहार व गौरव वैष्णव ने संस्था की ओर से बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए। पीईईओ अमृतलाल चंगेरिया, संस्था प्रधान राजेंद्र निमावत ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रीति शर्मा, नीमा बांगड़,प्रवेश राव, उर्मिला सैनी, चेतना वैष्णव सरिता कंवर, ओम प्रकाश वैष्णव ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन उर्मिला सैनी तथा चेतना वैष्णव ने किया। प्रीति शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Reporter:- Durgesh Kumar Lakshkar
और नया पुराने