हनीट्रेप मामले का वांछित दुसरा आरोपी गिरफ्तार



Chittorgarh:- चित्तौड़गढ़ जिले की बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने मिट्ठू लाल गायरी के साथ हुए हनीट्रैप के मामले में एक और आरोपी को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि दिनांक 03.जुलाई 2022 को गाडरियावास थाना बडीसादडी निवासी मिठुलाल पिता डालू गायरी द्वारा दर्ज करवाई हनीट्रेप की रिपोर्ट पर पूर्व में अमजद खां पिता अब्दुल खा पठान निवासी बांसी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था।

मामले में वांछित दुसरा अभियुक्त तनवीर पिता अख्तर हुसैन जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी धरियावद जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर पुलिस अभिरक्षा में प्राप्त कर जांच की जा रही है। आरोपी द्वारा प्रार्थी से ली गई राशी, खाली चैक और प्रोमेसरी नोट के बरामदगी के प्रयास जारी है।

Reporter:Durgesh Kumar Lakshkar
और नया पुराने