श्रीराम मन्दिर भूमि शिलान्यास के उपलक्ष में एक शाम श्रीराम के नाम भजन संध्या का हुआ आयोजन


Chittorgarh:- चित्तौड़गढ़ शहर के नजदीक स्थित ग्राम मानपुरा में श्री राम मित्र मण्डल द्वारा श्रीराम मन्दिर भूमि शिलान्यास के उपलक्ष में एक शाम श्री राम के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। 

श्री राम मित्र मंडल के संयोजक रतनलाल गेन्दर ने बताया कि श्रीराम मन्दिर भूमि के शिलान्यास के उपलक्ष में लगातार आज ही के दिन  भव्य भजन सध्या का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में शुक्रवार को मानपुरा स्थित कुमावत पंचायत नोहरा में एक शाम श्री राम के नाम  भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तजनों ने श्रीराम लला के भजनों पर खुब नाच गान किया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ ही जिले भर से आए कलाकारो में प्रभु लाल कुमावत चित्तौड़ीखेड़ा ,भेरूलाल राव, बड़ी सादड़ी, रतन दास वैष्णव घटियावली, दुर्गेश लालपुरा ,कैलाश ,मंजू मेवाड़ी ,सुरेश अलबेला आदि ने अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

इस दौरान स्थानीय प्रबुद्धजनों में से भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, सावन सिंह , दिनेश चंद्र राव ,उपसरपंच कालू जटिया, वार्ड पंच सुभाष राव, राजेश गेन्दर, जीवन कुमावत, शंभू गिरी ,दिनेश राव ,प्रकाश कुमावत, लखन कुमावत, शांति लाल कुमावत,भेरू लाल कुमावत, नारायण लाल तिवारी, राजकुमार लाडना सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें।

Reporter:- Durgesh Kumar Lakshkar
और नया पुराने