बेपरवाह प्रसाशन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोडा खेड़ा की छत से गिरता बारिश का पानी, जिम्मेदार मौन

उच्च प्राथमिक विद्यालय मोडा खेड़ा की समस्याओं के निस्तारण के लिए विकास अधिकारी, उपखण्ड़ अधिकारी और प्रशासन गांवों के संग तक में भी शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन आज दिनांक तक किसी प्रकार की सकारात्मक कार्रवाई को अंजाम देने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं दिख रहा है। ऐसे में इन बच्चों का भगवान ही रखवाला है।


Kapasan:- चित्तौड़गढ़ जिले की पंचायत समिति कपासन की ग्राम पंचायत छापरी के गांव मोड़ा खेड़ा का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जिसमें एक सौ पचास के लगभग बच्चे अध्ययनरत हैं। विद्यालय भवन की बात करें तो साढ़े एक सौ पचास बच्चों को बैठकर पढ़ाई करने के लिए उचित कमरों की माकूल व्यवस्थाओं का तो अभाव है ही साथ ही जो भवन है वह भी जर्जर हालत में, ऐसे में बच्चें बारिश में टपकती छत के नीचे इधर उधर दुबक कर बैठने पर मजबूर हैं और इसी कारण बारिश में बच्चों के बस्ते किताबें गीली होने से उनकी पढ़ाई खराब हो रही जो अलग। यही नहीं बारिश के टपकते पानी के कारण कई बच्चे तो मौसमी बिमारियों और सर्दी ज़ुकाम के भी चपेट में आ रहे हैं जिस कारण अभिभावकों में रोष व्याप्त है। 

विद्यालय के प्रधानाध्यापक कालू लाल भील ने बताया कि विद्यालय की स्थिति ट्राइबल बेल्ट में बने विद्यालयों के मुकाबले काफी खराब है इस विद्यालय में लाइट का कनेक्शन भी नहीं होने के कारण बच्चों को साल भर परेशानियों का सामना करना पड़ता है, स्कूल के खेल मैदान में भी कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है जिससे बच्चों को खेलने के लिए भी स्थान नहीं मिल पाता है, बारिश में तो विद्यालय की स्थिति नारकीय बन जाती है और टपकती छत के कारण बच्चे मौसमी बिमारियों की चपेट में आ रहे हैं इन सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए विकास अधिकारी, उपखण्ड़ अधिकारी और प्रशासन गांवों के संग तक में भी शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन आज दिनांक तक किसी प्रकार की सकारात्मक कार्रवाई को अंजाम देने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं दिख रहा है। ऐसे में इन बच्चों का भगवान ही रखवाला है। आम आदमी पार्टी कपासन के विधानसभा कोर्डिनेटर कई महीनों से इस समस्या को प्रधान से और विद्यालय के खेल मैदान में पनप रहे अतिक्रमण के लिए जिला कलक्टर तक को अवगत करा चुके हैं। आज जगदीश जाट ने फिर से विद्यालय का दौरा करते हुए समस्या का अवलोकन किया जो कि पीछली बार कपासन प्रधान को ज्ञापन देने के समय के वक्त से जस की तस बनी हुई है।

जगदीश जाट ने बताया कि समस्या को लेकर ग्रामीणों में रोष है और प्रशासन समस्या की अनदेखी कर रही है जिससे एक और बच्चों की जानमाल का खतरा बना हुआ है। अगर इसी प्रकार प्रशासन अनदेखी करता रहा तो आम जन के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी प्रशासन के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेगी और यदि कोई बड़ी हानि होती है तो प्रशासन व्यक्तिगत जिम्मेदार होगा।

Reporter:- Durgesh Kumar Lakshkar
और नया पुराने