Chittorgarh:- अनंत चतुर्दशी पर होने वाले विशाल महाप्रसाद की तैयारियां जोरो से चल रही है। चित्तोड़ महोत्सव समिति के संस्थापक सुनील ढीलीवाल ने बताया कि यहां अनन्त चतुर्दशी पर लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद तैयार किया जा रहा है, शहरभर के लोग इस आयोजन में अपना सहयोग कर रहे है। इसके लिए ढ़ीलिवाल ने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप भी बनाया है जिसमे लगातार जनसहयोग जारी है। सहयोग के लिए लोग ढ़ीलिवाल से सीधा संपर्क कर सकते है। कल वितरित होने वाला महाप्रसाद दोपहर 1 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलेगा। इस महाप्रसाद में पूड़ी के साथ साथ चार प्रकार की सब्जी क्रमशः आलू, दाना मेथी, पकोड़ी नमकीन की सब्जी मुख्य होंगी साथ ही अचार एवं मिर्ची के गट्टे भी रहेंगे जो महाप्रसाद का स्वाद बढाएंगे। बतादे कि सर्व धर्म एवं कोमी एकता की मिशाल लिए अनन्त चतुर्दशी पर महाप्रसाद का यह महोत्सव कार्यक्रम जन सहयोग से लगातार 10 वर्षो से अनवरत जारी है।
Reporter:- Durgesh Kumar Lakshkar