Bhilwara (Gangapur):- देव कृष्ण द्वारा निर्देशित फिल्म डाम का आयरलेंड में प्रदर्शन जारी है। नगरपालिका गंगापुर द्वारा आयोजित मेले में फ़िल्म के पोस्टर का विमोचन कवियों द्वारा किया गया।
फ़िल्म के पोस्टर का विमोचन नई दिल्ली के कवि अरुण जैमिनी, हिमांशु बवंडर, राम भदावर,सुमित्रा सरल, राजकुमार बादल, देवेंद्र वैष्णव, गोविंद राही, योगेश दाधीच द्वारा किया गया है। गंगापुर के कलाकारों द्वारा सुशोभित फ़िल्म डाम आयरलेंड में आयोजित 13 वे फ़िल्म फेस्टिवल समारोह में चौथे स्थान अपनी स्थिति बना रखी है। अभी प्रतियोगिता जारी है । फ़िल्म के विमोचन के अवसर पर फ़िल्म निर्देशक देवकृष्ण पाटिल, फ़िल्म के मुख्य कलाकार नंद किशोर तेली, दिनेश लक्षकार, रामचंद्र गाडरी भी उपस्थित थे। देवकृष्ण पाटिल ने घोषणा की उनके द्वारा बनाई जा रही नई मूवी गैंगस्टर (हरामी) भी इसी वर्ष प्रदशित होगी ।
Reporter:- Dinesh Kumar Lakshkar