Chittorgarh:-चित्तौड़गढ़ जिलेभर में संस्कार शिक्षा देने के लिए चलाए जा रहे एकल विद्यालयों का मकर सक्रांति उत्सव बूंदी रोड स्थित रामद्वारा मैं संपन्न हुआ यह जानकारी देते हुए एकल अभियान के अंचल अभियान प्रमुख लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि एकल का मकर सक्रांति उत्सव क्षेत्र के प्रसिद्ध संत रमता राम राम स्नेही तथा एकल भाग समिति सदस्य धर्मपाल गोयल के सानिध्य में रामद्वारा में मनाया गया इस अवसर पर संत रमता राम महाराज कहां की वर्तमान में पाश्चात्य सभ्यता के प्रभाव में भारतीय संस्कृति का क्षरण हुआ है समाज संस्कारों के अभाव में दिशाहीन हो रहा है जिससे लूटपाट बलात्कार नशाखोरी जैसे सामाजिक बुराइयां अब आम हो गई है एकल अभियान द्वारा नई पीढ़ी में संस्कार शिक्षा की पहल करना सराहनीय कदम है वही पर्यावरण गतिविधि के प्रांत संयोजक एवं एकल के भाग समिति सदस्य धर्मपाल गोयल ने मकर सक्रांति का महत्व बताते हुए कहा जिस प्रकार भारतीय समाज में मकर सक्रांति के उत्सव पर तिल और गुड़ मिलाकर एक लड्डू बनाकर प्रदर्शित कर खाया जाने की परंपरा है वह एक संदेश है सामाजिक एकता का जिस प्रकार आज के दिन गौ सेवा मानव सेवा जीव सेवा भारतीय समाज करता है विश्व के अन्यत्र किसी समाज में ऐसा नहीं होता यही हमारा सांस्कृतिक गौरव है इसके उपरांत संत रमता राम महाराज द्वारा वन बंधु महिला समिति जयपुर द्वारा पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के लिए भेजे गए उपहार कार्यकर्ताओं को वितरित किए गए जिनमें शॉल कुर्ता पजामा एवं मोबाइल पावर बैंक शामिल है कार्यक्रम में एक कल के पूर्णकालिक नाम बोलो गोपाल कच्छावा योगेश सुथार संजय शर्मा भगवती लाल भील दिनेश पंकज धाकड़ यशोदा वैष्णव जगदीश चंद्र वैष्णव गोपाल कृष्ण दाधीच इत्यादि उपस्थित रहे।
Reporter:-Durgesh Kumar Lakshkar