Chittorgarh:-चित्तौड़गढ़ स्थित बालाजी कुश्ती-जुड़ो प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित भारतीय पद्धति कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का विभिन्न भार वर्ग के पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। व्यायामशाला के संस्थापक सचिव एवं प्रशिक्षक कमलेश गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन राजस्थान कुश्ती संघ के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश गुर्जर, विहिप जिलाध्यक्ष मनोज सोनी, हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक रामकुमार लाडना, जिला उपाध्यक्ष विजय माली, डगला का खेड़ा सरपंच रणजीत सिंह भाटी, जिला वाॅलीबाॅल संघ सचिव लालसिंह डूडी, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, राजन माली के आतिथ्य में हुआ।
समापन मैच में 32 किग्रा भार वर्ग में वीर गुर्जर प्रथम, सुशील गुर्जर द्वितीय, पीयूष गुर्जर तृतीय रहे। 35 किग्रा में कुणाल गुर्जर प्रथम, प्रवीण गुर्जर द्वितीय प्रियांशु गुर्जर तृतीय, 41 किग्रा में बालकिशन भाण्ड प्रथम, कार्तिक गांछा द्वितीय, बालकिशन सिंहाना तृतीय, 45 किग्रा में देवीसिंह चैहान प्रथम, पीयूष मीणा छोटीसादड़ी द्वितीय, महेन्द्र जटिया छोटीसादड़ी तृतीय, 50 किग्रा में रणवीर सिंह राठौर, सुनील बनाकियाकला द्वितीय, रवि माली छोटीसादड़ी तृतीय, 55 किग्रा प्रदीप छोटीसादड़ी प्रथम, श्रवण जाट सिंहाना द्वितीय, राहुल ग्वाला प्रतापगढ़ तृतीय, 61 किग्रा में रामनिवास गुर्जर प्रथम, अभयसिंह चैहान द्वितीय, हिमांशु भाण्ड तृतीय, 65 किग्रा नरेन्द्र गुर्जर प्रथम, प्रदीप माली द्वितीय, विशाल सिंह पहाड़ी महावीर व्यायामशाला तृतीय, 70 किग्रा में राहुल गुर्जर प्रथम, विशाल सैनी छोटीसादड़ी द्वितीय, रितिक कृष्णा व्यायामशाला प्रतापगढ़ तृतीय, 75 किग्रा में सूर्यपाल सिंह महावीर व्यायामशाला प्रथम, शुभम बनाकियाकला द्वितीय, रामेश्वर शर्मा तृतीय, 75 प्लस किग्रा में खुशीराम महावीर व्यायामशाला प्रथम, विजय पारीक महावीर व्यायामशाला द्वितीय, देवव्रत शर्मा महावीर व्यायामशाला तृतीय रहे। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, युवा मंच प्रदेशा अध्यक्ष एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश आमेरिया, नवीन पटवारी, व्यायामशाला अध्यक्ष कैलाश आगाल, संरक्षक विष्णु शर्मा, उपाध्यक्ष पंकज भण्डारी ने विजेता पहलवानों को स्मृति चिह्न एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। आयोजन के साथ ही श्री रामरामायण मंडल द्वारा सुन्दर काउण्ड पाठ किया गया। भजन गायकों का व्यायामशाला परिवार की ओर से उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच रामरतन गुर्जर, एनआईएस कोच योगेन्द्र सेन, कोच करणपुरी, प्रभुलाल गुर्जर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन रणवीर सिंह राणा, कुलदीप शर्मा ने किया। आभार सचिव कमलेश गुर्जर ने व्यक्त किया।
Reporter:-Durgesh Kumar Lakshkar