संवाददाता- लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा, महान स्वाधीनता सैनानी राजस्थान इंटक के संस्थापक अध्यक्ष भीलवाड़ा के पूर्व सांसद श्रमिक नेता रमेशचन्द्र व्यास की 50वीं पुण्यतिथि गांधी मजदूर सेवालय एवं जिला इंटक भीलवाड़ा के तत्वावधान में 28 दिसम्बर शनिवार को स्वर्ण श्रम समारोह के रूप में मनाई जाएगी।
आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए गांधी मजदूर सेवालय के अध्यक्ष कैलाश व्यास ने बताया कि प्रदेश इंटक की विशेष 186वीं कार्यसमिति की बैठक एवं स्वर्ण श्रम समारोह इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली की अध्यक्षता में होगा। आयोजन की शुरूआत में 28 तारीख को सुबह 9 बजे गांधी मजूदर सेवालय परिसर में स्थापित रमेशचन्द्र व्यास की मूर्ति पर दुग्धाभिषेक से होगा। सुबह 9.30 बजे स्व.व्यास को पुष्पाजंलि के बाद सुबह 9.45 बजे इंटक सेवादल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर का आयोजन होगा। सुबह 10.15 बजे दीप प्रज्वलन एवं इंटक प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन होगा। इसमें शाहपुरा व गुलाबपुरा स्पिनफैड को पुनः शुरू करने, डीएमएफटी फण्ड से श्रम भवन बनाने सहित श्रमिक हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। भीलवाड़ा के पूर्व सांसद रमेशचन्द्र व्यास की पूण्यतिथि पर जिला श्रमिक सम्मेलन के रूप में खुला सत्र स्वर्ण श्रम समारोह दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस आयोजन में श्रमिकों के साथ विभिन्न श्रमिक प्रतिनिधि, इंटक व कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। आयोजन की पूर्व संध्या पर 27 दिसम्बर गुरूवार शाम 7 बजे से गांधी मजदूर सेवालय में भजन संध्या का आयोजन भी होगा। पत्रकार वार्ता में कैलाश व्यास ने सादगी व ईमानदारी के प्रतीक स्व. रमेशचन्द्र व्यास के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों की जानकारी देने के साथ स्वाधीनता आंदोलन व श्रमिकों के कल्याण कार्यो में उनकी अहम भूमिका पर भी चर्चा की। पत्रकार वार्ता में राजस्थान इंटक के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक छोटूसिंह पुरावत, इंटक के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष दीपक व्यास, जिला महामंत्री कानसिंह चुण्डावत, जिला उपाध्यक्ष भैरूसिंह टांक, कांग्रेस नेता दुर्गेश शर्मा, अविचल व्यास सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।