तुलसी पूजन दिवस पर पौधे वितरित किये

संवाददाता- लोकेश तिवारी

भीलवाड़ा, शहर की मणी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आज तुलसी पूजन के दिन तुलसी का पौधा वितरित किया गया। सनातन संस्कृति में तुलसी का पौधा पूजनीय माना जाता है। तुलसी के पौधे पूजा के साथ-साथ औषधीय रूप भी काम आते है। तुलसी का पौधा कई बीमारियों में काम आने वाला पौधा है। आज 151 तुलसी के पौधे पटेल नगर विस्तार, आजाद नगर,चंद्रशेखर आजाद नगर में बांटे गये है । कार्यक्रम के दौरान मणि एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष विभोर त्रिवेदी ,अनुराधा झा, मीना देवी झा, शिल्पी सिंह, रामावती देवी, सावित्री देवी, रीता देवी आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने