संवाददाता- लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा,अपना संस्थान एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 जनवरी से 14 जनवरी तक स्थानीय चित्रकूट धाम में हरित संगम 2025 पर्यावरण एवं स्वच्छता मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पर्यावरण, संस्कृति और सनातन का संगम देखने को मिलेगा। पांच दिवसीय मेले के दौरान अनेक वृहद स्तर के आयोजन भी होंगे। आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह अपना संस्थान के प्रान्त सचिव विनोद मेलाना ने बताया कि हरित संगम मेले का शुभारम्भ 10 जनवरी को प्रातः 11 बजे राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा करेंगे और 12 बजे हजार से अधिक खिलाड़ियों की खेल की रेल को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली का नेतृत्व पद्म श्री एवं अर्जुन अवॉर्डी देवेंद्र झाँझड़िया करेंगे। इस अवसर पर भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी, उद्योगपति, नागरिकगण उपस्थित रहेंगे। 11 जनवरी को सायं श्रीराम महाआरती में सांसद दामोदर अग्रवाल का सान्निध्य मिलेगा। 13 जनवरी को उद्योग राज्य मंत्री के के विश्नोई प्रातः 10 बजे पर्यावरण चेतना यात्रा को हरि झंडी दिखाएंगे। 14 जनवरी को मेले के समापन सत्र में सायं 4 बजे प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित अनेक हस्तियाँ शिरकत करेंगी। पांच दिवसीय आयोजनों के तहत प्रमुख कार्यक्रमों में 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे शहर में खेल की रेल, 11 जनवरी को दोपहर 3 बजे मेला प्रांगण में ही खजाने की खोज ट्रेजर हंट, सायं 5.30 बजे संकट मोचन मंदिर से अवधपुरी तक बाल हनुमान जी की शोभायात्रा, 6 बजे से एक दिया राम का एवं श्री राम महाआरती एवं उसके बाद एक शाम राम के नाम, 12 जनवरी को दोपहर भारतीय परिधानों पर आधारित मिसेज संस्कृति प्रतियोगिता, रात्रि 8 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, 13 जनवरी को प्रातः 10 बजे शहर में पर्यावरण चेतना यात्रा का आयोजन, सायं 6 बजे लोहरी उत्सव, रात्रि 8 बजे अमृता देवी नाट्य मंचन और 14 जनवरी को प्रातः 7 बजे से सामूहिक सूर्य नमस्कार, 8 बजे ग्रीन हार्टफुलनेस रन मैराथन और सायं 6 बजे भजन संध्या आदि रहेंगे।
अपना संस्थान के अध्यक्ष श्यामसिंह राठौड़ ने बताया कि हरित संगम मेले के दौरान दोपहर में विभिन्न प्रतियोगिताए एवं सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 10 जनवरी को 2 बजे मांडना प्रतियोगिता व 3 बजे फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता, 11 जनवरी को 1 बजे मेहंदी प्रतियोगिता, 3 बजे चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे मिसेज संस्कृति प्रतियोगिता, 13 जनवरी को दोपहर 2 बजे कचरे से कंचन वेस्ट टू बेस्ट प्रतियोगिता, 3 बजे निबंध प्रतियोगिता और इसी प्रकार 13 और 14 जनवरी को दोपहर दो बजे से 2 बजे से केबीसी पर आधारित भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन होंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमो के तहत 10 जनवरी को सायं 6 बजे से स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, गांव पर आधारित विशेष नाटिका, 11 जनवरी को सायं 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, कठपुतली एक विलुप्त कला नृत्य, 12 जनवरी को सायं 6 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आदि भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मेले में प्रमुख आकर्षण 10 से 14 जनवरी तक जानकी रसोई का संचालन होगा जिसके अंतर्गत पर्यावरण पूरक शुद्ध भारतीय व्यंजन न्यूनतम दरों पर उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा फ्लावर शो भी आकर्षण का केंद्र बनेगा जिसमें दस हजार से ज्यादा पुष्प प्रदर्शित किये जाएंगे। हरित संगम मेले में प्लास्टिक कचरा रीसायकल मशीन से हाथों हाथ विभिन्न उत्पादों का निर्माण का लाइव डेमो सहित अनेक मनोरंजन गतिविधियाँ भी संचालित होगी इसी के साथ विभिन्न उत्पादों की स्टाल्स पर भी शहरवासी खरीददारी का आनंद ले सकेंगे।
प्रेस वार्ता में मेला संयोजक राधेश्याम सोमानी ने गत वर्ष आयोजित हरित संगम मेले की सार्थकता पर प्रकाश डाला। अपना संस्थान सचिव साधना मेलाना ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी देते हुए अभी तक की उपलब्धियों को सभी के समक्ष रखा। मेला सह संयोजक एडवोकेट राघव आचार्य ने मंचासीन पदाधिकारियों का परिचय कराया। प्रेस वार्ता का संचालन अंकुर बोरदिया ने किया।