महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई

संवाददाता-लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा, माली समाज द्वारा महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 जयंती 11 अप्रैल को धूमधाम से मनाई गई, समाज के पुरुष एवं  महिलाओं द्वारा आकर्षक वेशभूषा में भगवा साफा बांधकर शोभायात्रा निकाली गई ,शोभायात्रा में महात्मा ज्योतिबा फुले एवं मां सावित्रीबाई फुले की झांकी भी प्रदर्शित की गई शोभायात्रा मालियों के नोहरे  से प्रारंभ होकर श्री शंकर अंपायर होते हुए बुर्ज कोर्ट के पास से माणिक्य नगर माली खेड़ा होते हुए महाराणा टॉकीज छिपा बिल्डिंग होकर महिला आश्रम माली खेड़ा से रोडवेज स्टैंड श्री गेस्ट हाउस होते हुए  मालियों के नोहरे में पहुंची, शोभायात्रा में हजारो व्यक्तियों ने भागीदारी की, शोभायात्रा  लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी थी इस दौरान जय श्री राम एवं ज्योतिबा फुले के नारे गूंजते  रहे शोभायात्रा समापन के उपरांत स्नेह भोज का आयोजन किया गया
और नया पुराने