बहुजन समाज पार्टी मनाएगी महात्मा ज्योतिबा फूले व बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती

संवाददाता-लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा, बहुजन समाज पार्टी आने वाली 11 अप्रैल 2025 को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाएगी। आज पत्रकार वार्ता में संबोधित करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा ने कहा कि भारत में महात्मा ज्योतिबा फुले का क्या योगदान रहा और उन्होंने समाज की कुरीतियों को मिटाने के साथ ही अपना जीवन समर्पित कर दिया,अपनी पत्नी सावित्री फुले का भी देश में बहुत बड़ा योगदान रहा। उसके बाद पूरी यूनिट,बहुजन समाज पार्टी महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल पर उनकी प्रतिमा पर माला एवं पुष्प चढ़कर उनकी जयंती समारोह मनाएगा ।साथ ही 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती भी बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। उसके लिए सभी जिले के कार्यकर्ता पदाधिकारी जेल चौराहे के पास 14 तारीख को प्रातः 10:00 बजे एकत्रित होंगे वहां से सभी अपने बसपा के दुपट्टे गले में एवं हाथों में बीएसपी के झंडे लेकर कलेक्ट्रेट के सामने होते हुए रेलवे स्टेशन पर स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर आगे बढ़ते हुए सूचना केंद्र पर एक आमसभा की जाएगी। जिसमें बाबा साहब के विचार उनके रीति नीति पर जोर दिया जाएगा। सभी कमजोर वर्ग को जागरूक करने का काम बहुजन समाज पार्टी करेगी। वर्तमान में केंद्रीय , व प्रदेश की सरकार में आम जनता महंगाई की मार से बहुत दुखी है। क्योंकि विधानसभा चुनाव से पूर्व केंद्रीय एवं प्रदेश की सरकार ने आम जनता का वोट लेने के लिए गैस की सिलेंडर के रेट 450 रुपए कहकर अभी तक दाम घटाएं नहीं, बल्कि उल्टा प्रति गैस सिलेंडर पर₹50 का अधिक भार रखकर यह साबित कर दिया की जनता को गुमराह करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है ,साथ ही बिजली की समस्या भी आम जनता को है इसके अलावा प्रदेश की पूर्व सरकार में भी महिलाओं का उत्पपीड़न कम नहीं हुई था और इस सरकार में भी महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं और अधिक बढ़ गई साथी यहां तक की महिलाओं के टुकड़े-टुकड़े करने का सिलसिला इस सरकार के शासन में होने लग गया है हम आम करीब मजदूर किसान मेहनतकश लोगों की हक लिए हमेशा आवाज उठाते रहेंगे। यह हमारी बहुजन समाज पार्टी का नैतिक जिम्मेदारी है। पत्रकार वार्ता के दौरान बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी रामेश्वर लाल जाट, जिला उपाध्यक्ष किशन लाल, विधानसभा प्रभारी देवेंद्र कुमार जोशी, जिला महासचिव कैलाश चंद्र राव, जिला सचिव गोपाल लाल गुल, शहर अध्यक्ष रवि बलाई, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
और नया पुराने