भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत होंगे दो दिवसीय कार्यक्रम


संवाददाता-लोकेश तिवारी
महावीर जयंती पर कार्यक्रम 9 व 10 को शोभायात्रा, भजन संध्या व रक्तदान शिविर
भीलवाड़ा,सकल श्वेतांबर जैन समाज की ओर से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम 9 अप्रैल से शुरू होंगे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए चातुर्मास समिति के संयोजक मुकन राज बोहरा ने बताया की पहला कार्यक्रम दोपहर 1 बजे शांति भवन में भाषण प्रतियोगिता से होगा। इसमें भगवान महावीर के जीवन पर भाषण होंगे। संयोजक मीनाक्षी डागा, सहसंयोजक ज्योति दुगड़ व अंजना मेहता होंगी। दोपहर 2 बजे शांति भवन में भगवान महावीर के जीवन पर आधारित नाटिका होगी। इसका संयोजन गरिमा रांका करेंगी। सहसंयोजक मधु मेड़तवाल व विनीता सुतलिया होंगी। शाम 7:30 बजे चित्रकूट धाम में भजन संध्या होगी। इसके संयोजक राजेंद्र सुराणा, सहसंयोजक ऋषभ बंब व ललित दुग्गड़ होंगे। मीडिया संयोजक मनीष बंब व धर्मेन्द्र कोठारी ने बताया कि 10 अप्रैल को सुबह 5:30 बजे से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में - प्रभातफेरी निकाली जाएगी। सुबह 7 से 8 - बजे तक श्री जैन श्वेतांबर चिंतामणि पार्श्वनाथ मंदिर में भगवान महावीर का अभिषेक होगा। सुबह 8 बजे महावीर पार्क में ध्वजारोहण होगा। इसके संयोजक बाबूलाल पितलिया, सहसंयोजक निखिल - बाफना व अनिल बुरड़ होंगे।
महावीर पार्क से 10 को निकलेगी शोभायात्रा
10 अप्रैल सुबह 9 बजे महावीर पार्क से शोभायात्रा निकलेगी। यह बाजार नंबर 2, स्टेशन चौराहा, गोल प्याऊ चौराहा, बालाजी मार्केट, सूचना केंद्र, नेताजी सुभाष मार्केट, हेड पोस्ट ऑफिस होते हुए चित्रकूट धाम पहुंचेगी। वहां सकल श्वेतांबर जैन समाज का स्नेहभोज होगा। शोभायात्रा के संयोजक अनिल गुगलिया, सहसंयोजक पुखराज चौधरी व राकेश कूकड़ा होंगे।
चित्रकूटधाम में लगेगा रक्तदान शिविर
चित्रकूट धाम में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री तेरापंथ युक्क परिषद द्वारा रक्तदान शिविर लगेगा। इसके संयोजक महावीर खाब्या, साहसंयोजक अभिषेक कोठारी होंगे। समिति के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद चीपड़, जसराज चोरड़िया, विनोद कुमार बंब, आनंद सिंह पीपाड़ा, कोषाध्यक्ष मदनलाल सिपानी, सहसंयोजक नवरतनमल भलावत, योगेश चंडालिया, पारसमल कूकड़ा, ज्ञान मल सुराणा तैयारियों में जुटे हैं।
और नया पुराने