पेंशनर ने विभिन्न मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

संवाददाता-लोकेश तिवारी
पेंशनर एसोसिएशन भीलवाड़ा (राजस्थान पेंशनर्स समाज से संबद्ध) के अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन,पूर्व आई ए एस के नेतृत्व मे भीलवाडा के पेंशनर्स ने जिला कलेक्टर महोदय को माननीय प्रधान मंत्री और आदरणीय केन्द्रीय वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
हाल ही मे संसद मे पेश वित्त विधेयक मे सरकार सेवानिवृत्त पेशनभोगियो के बीच अंतर स्थापित करने का प्रयास कर रही है।  इसमे सेवानिवृत्त कर्मचारियो मे सेवानिवृत्त की दिनांक या केन्द्रीय वेतन आयोग की स्वीकृत सिफारिशो के संचालन की दिनांक के आधार पर अंतर किया जा सकता है ।उक्त वित्त विधेयक के आधार पर केन्द्र सरकार पेंशनर्स को 8वे वेतन आयोग के लाभ से वंचित करने एव पेनसनर को तिथी के आधार पर विभाजित करने का प्रयास कर सकती है ।
     महासचिव भूपेंद्र दत्ता ने कहा है कि इससे पूरे देश के पेंशनर्स के मन मे शंका और आक्रोश व्याप्त हो गया है। यदि केन्द्र सरकार ने  इस विभाजनकारी  प्रावधान को वापस नही लिया तो देश के पेशनरस उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो।
ज्ञापन सौंपते समय जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं  करीब 50 से अधिक  पेशनरस ने कलेक्ट्रेट के बाहर नारे लगाते हुए आक्रोश प्रदर्शन किया इसमे प्रो एस एल बिहानी,एस एन भट्ट, डा फरियाद मोहम्मद,प्रो  गोपाल गगड मोहम्मद असलम खान , सत्यदेव व्यास, प्रकाश चंडालिया,राधेश्याम पारीक, शबबीर हुसैन अंसारी,दिनेश दीवाना,कमल कांत, रामनिवास तोलम्बिया,सुरेश कोठारी,ओम प्रकाश, शयाम सुन्दर पारीक सहित कई पेंशनर्स उपस्थित रहे ।

और नया पुराने